पटना : हर मोर्चे पर फेल है बिहार सरकार : तेजस्वी यादव
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा है कि जल्द ही मैट्रिक का रिजल्ट आना है. परंतु शिक्षा घोटालों, भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के लिए कुख्यात बिहार बोर्ड के अधिकारियों को पता चला है कि 10वीं बोर्ड की 42 हजार कॉपियां गायब हैं और 26 […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा है कि जल्द ही मैट्रिक का रिजल्ट आना है. परंतु शिक्षा घोटालों, भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के लिए कुख्यात बिहार बोर्ड के अधिकारियों को पता चला है कि 10वीं बोर्ड की 42 हजार कॉपियां गायब हैं और 26 जून को रिजल्ट घोषित करना है.
फर्जी सुशासन में अब फर्जी परिणाम तैयार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था का जनाजा निकाल दिया है. राज्य में सुशील मोदी-नीतीश कुमार पूरी तरह से फेल हैं. शिक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, शांति-सद्भाव, महिला सुरक्षा, रोजगार, अंतरात्मा, नैतिकता, विकास, शराबबंदी, सात निश्चय सभी मामले में सरकार फेल है.