बिहार में पहली बार 24 से होगा जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि राज्य में पहली बार जलवायु परिवर्तन पर 24 एवं 25 जून को सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें केंद्र सरकार सहित पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री, अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ, नीति निर्धारक, अधिकारी एवं अन्य संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2018 5:33 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि राज्य में पहली बार जलवायु परिवर्तन पर 24 एवं 25 जून को सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें केंद्र सरकार सहित पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री, अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ, नीति निर्धारक, अधिकारी एवं अन्य संबंधित हितधारक भाग लेंगे.
ज्ञान भवन में आयोजित इस सम्मेलन में पूर्वी भारत के राज्यों में जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर परिचर्चा एवं विचारों का अदान–प्रदान होगा. मोदी ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन विशिष्ट अतिथि होंगे.
सम्मेलन में पूर्वी भारत के अनेक मंत्री, अधिकारी एवं विशेषज्ञ भी भाग लेंगे. बिहार सहित भारत के अन्य पूर्वी राज्य वर्षा आधारित कृषि एवं वानिकी पर निर्भर रहते हैं, जिस कारण जलवायु परिवर्तन का सर्वाधिक प्रतिकूल प्रभाव इन राज्यों पर पड़ता है. सम्मेलन में इन राज्यों में जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न चुनौतियां, इनसे निबटने के लिए सक्षम कार्य प्रणाली, बेहतर नीतियों एवं योजनाओं का निर्माण पर विमर्श होगा.

Next Article

Exit mobile version