स्व एलपी शाही के श्राद्ध भोज में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व एलपी शाही के श्राद्ध भोज में शामिल हुए. बोरिंग रोड स्थित अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित श्राद्ध भोज में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्व शाही की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. बाद में शोक संतप्त परिजनों से मुख्यमंत्री […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व एलपी शाही के श्राद्ध भोज में शामिल हुए. बोरिंग रोड स्थित अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित श्राद्ध भोज में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्व शाही की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
बाद में शोक संतप्त परिजनों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की. इस मौके पर स्व शाही की जीवन से जुड़े यादगार लम्हों की फोटो प्रदर्शनी ‘ललित यात्रा–1920–2018’ का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विश्वमोहन शर्मा, एएन कॉलेज के प्राचार्य एसपी शाही, स्व शाही की बहू श्रीमती वीणा शाही, पुत्री श्रीमती उज्ज्वला शाही, पौत्र हर्ष शाही सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति एवं स्व शाही के परिजन उपस्थित थे.
इधर, श्राद्ध कर्म में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, राजद नेता शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह व महाचंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस नेता एचके वर्मा सहित काफी संख्या में विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए.