ऊर्जा संवाद सम्मेलन में जुटे सैकड़ों विद्युतकर्मी
पटना. कर्मचारियों की सेवा एवं सेवा शर्तों को सुरक्षा प्रदान की जायेगी और उनके अन्य मांगों की पूर्ति भी जल्द की जायेगी. निदेशक आर लक्ष्मणन और जीएम राजीव रंजन सिन्हा के इस आश्वासन के साथ ही विद्युतकर्मियों का ऊर्जा संवाद सम्मेलन समाप्त हो गया. सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को मंडपम हॉल में बिहार-झारखंड राज्य विद्युत […]
पटना. कर्मचारियों की सेवा एवं सेवा शर्तों को सुरक्षा प्रदान की जायेगी और उनके अन्य मांगों की पूर्ति भी जल्द की जायेगी. निदेशक आर लक्ष्मणन और जीएम राजीव रंजन सिन्हा के इस आश्वासन के साथ ही विद्युतकर्मियों का ऊर्जा संवाद सम्मेलन समाप्त हो गया. सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को मंडपम हॉल में बिहार-झारखंड राज्य विद्युत परिषद फिल्ड कामगार यूनियन ने किया था.
इसमें लगभग 1000 कामगार प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए यूनियन के महासचिव अमरेंद्र प्रसाद मिश्र ने संवाद सम्मेलन की पृष्टभूमि रखी और प्रबंधन से अपील की कि वे कर्मचारियों की समस्याओं पर अपना पक्ष रखें. सम्मेलन में प्रत्यय अमृत का अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के रूप में चार वर्ष पूरा होने का स्वागत किया गया और उससे संबंधित एक स्मृति चिन्ह निदेशक के माध्यम से उन्हें समर्पित किया गया.
इलाज करवाने के लिए मुंबई रवाना हुए लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद मंगलवार को अपना इलाज कराने पुन: मुंबई रवाना हो गये. लालू प्रसाद चार जून को मुंबई से पटना लौट आये थे. मेडिकल आधार पर छह सप्ताह की जमानत पर रांची जेल से छुट्टी मिली थी.