Advertisement
पटना : रनवे पर चार नये बर्ड चेजर तैनात
पटना : पटना एयरपोर्ट के रनवे पर बर्ड चेजरों की संख्या मंगलवार से बढ़ा कर 10 से 14 कर दी गयी है. पहले रनवे के आसपास एक शिफ्ट में चिड़िया भगाने के लिए तीन लोगों की टीम तैनात रहती थी. अब यह संख्या बढ़ कर चार-पांच हो जायेगी. विदित हो कि 24 घंटे परिचालन शुरू […]
पटना : पटना एयरपोर्ट के रनवे पर बर्ड चेजरों की संख्या मंगलवार से बढ़ा कर 10 से 14 कर दी गयी है. पहले रनवे के आसपास एक शिफ्ट में चिड़िया भगाने के लिए तीन लोगों की टीम तैनात रहती थी.
अब यह संख्या बढ़ कर चार-पांच हो जायेगी. विदित हो कि 24 घंटे परिचालन शुरू होने के बाद से पटना एयरपोर्ट पर चिड़ियों को उड़ाने के लिए तीन शिफ्ट में बर्ड चेजर तैनात रहते हैं . इनके पास एक विशेष प्रकार का पिस्टल होता है, जिससे बुलेटनुमा क्रैकर को छोड़ा जाता है.
यह क्रैकर हवा मेंं ऊपर जाकर फूटता है, जिससे सामान्य पटाखे की तुलना में अधिक तेज आवाज होती है और रनवे के आसपास के पक्षी उड़ कर भाग जाते हैं. हर महीना 50 हजार से एक लाख तक के ऐसे पटाखे चिड़िया को उड़ाने के लिए छोड़े जा रहे हैं.
साथ ही रनवे के आसपास एलपीजी गैस से चलनेवाले तीन गन भी लगे हैं. ये हर तीस सेकेंड या निर्धारित समय के बाद हल्के धमाका सा आवाज करते रहते हैं. हालांकि, इनके लगाने का कोई खास फायदा नहीं दिख रहा़ क्योंकि, धीरे-धीरे चिड़िया भी इस प्रकार के धमाके की अभ्यासरत हो जाती है और आवाज सुन कर भी भागती नहीं है.
दो-तीन दिनों में होगी पर्यावरण समिति की बैठक : एयरपोर्ट निदेशक आरएस लाहौरिया ने बताया कि इससे बचने के उपायों पर विस्तृत चर्चा पर्यावरण समिति की बैठक में होगी. इसके लिए अगले दो-तीन दिनों के अंदर ही इसकी बैठक बुलायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement