डायल 100 पर बीस मिनट में पहुंचेगी पुलिस, एक जुलाई से हो रही है शुरुआत
पटना. राज्य में बेहतर पुलिसिंग और वारदात होने पर कम से कम समय में पहुंचने के लिए डायल-100 नंबर की शुरुआत होने जा रही है. इसे एक जुलाई से पटना जिले में शुरू किया जायेगा. अगले छह महीने में इसे पूरे राज्य में लागू कराया जायेगा. फिलहाल इसे पुलिस कंट्रोल रूम से ही संचालित किया […]
पटना. राज्य में बेहतर पुलिसिंग और वारदात होने पर कम से कम समय में पहुंचने के लिए डायल-100 नंबर की शुरुआत होने जा रही है. इसे एक जुलाई से पटना जिले में शुरू किया जायेगा. अगले छह महीने में इसे पूरे राज्य में लागू कराया जायेगा. फिलहाल इसे पुलिस कंट्रोल रूम से ही संचालित किया जायेगा. पूरे राज्य में लागू होने पर नये पुलिस मुख्यालय भवन में इसके लिए अलग ऑपरेशन सेंटर बनेगा, जो पूरे राज्य का डॉयल-100 का कंट्रोल सेंटर होगा. मुख्य सचिव दीपक कुमार के समक्ष मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने इससे संबंधित विस्तृत प्रस्तुति दी.
इस सेंटर को यूपी मॉडल पर लागू होना है. हाल में इस मॉडल की कार्य-प्रणाली का विस्तृत अध्ययन करने के लिए एडीजी (विधि-व्यवस्था) आलोक राज यूपी दौरे पर गये हुए थे.