पटना : रात दस बजे तक चले सिटी बस सर्विस, लोगों को होगा फायदा : पीके अग्रवाल

पटना : राजधानी पटना में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की शुरुआत परिवहन विभाग का सराहनीय कदम है. इससे पटना के आम लोगों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न भागों से पटना आने वालों को भी फायदा हो रहा है. अगर इसे रात दस बजे तक चलाया जाये तो देर रात घर लौटने वालों को भी इसका फायदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:54 AM
पटना : राजधानी पटना में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की शुरुआत परिवहन विभाग का सराहनीय कदम है. इससे पटना के आम लोगों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न भागों से पटना आने वालों को भी फायदा हो रहा है.
अगर इसे रात दस बजे तक चलाया जाये तो देर रात घर लौटने वालों को भी इसका फायदा हो सकता है. ये बातें बुधवार को चैंबर परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कही. यह कार्यक्रम बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच संवाद के रूप में आयोजित हुआ.
उन्हाेंने कहा कि पटना में कई बड़े दुकान एवं शोरूम रात्रि नौ बजे के बाद ही बंद होते हैं. ऐसे में वहां काम करनेवाले कर्मचारियों को रात में लौटने में असुविधा होती है.
अगर कारगिल चौक से खुलने वाली सभी मार्गों की बसों को कम से कम रात्रि दस बजे तक चलाया जाये, तो यह बड़ी सुविधा होगी. उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा व्यावसायिक, मालवाहक वाहन तथा ट्रैक्टर के लिए शुरू की गयी सर्वक्षमा योजना की अंतिम तारीख को 30 जून से आगे बढ़ाने की मांग की.
अग्रवाल ने कहा कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य है, लेकिन वेंडर की संख्या कम होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. इसे तत्काल बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने नालंदा जिला प्रशासन द्वारा व्यवसायिक वाहनों का इसलामपुर में प्रतिबंधित किये जाने का भी मसला उठाया.
कहा, मानपुर-फतुहा राजमार्ग, एकंगरसराय व हिलसा में पूर्वाह्न 6 बजे से अपराह्न 9 बजे तक व्यावसायिक वाहनों को प्रतिबंधित किया जाना न्यायोचित नहीं है. जेपी सेतु को व्यावसायिक वाहनों के लिए खोला जाना चाहिए क्योंकि गांधी सेतु पर मरम्मत से व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है.

Next Article

Exit mobile version