पटना : अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ धरना

पटना सिटी : उमस भरी गर्मी में दीदारगंज क्षेत्र में घंटों बिजली गुल रहने से विद्यार्थी, किसान, वृद्ध व बीमार लोग परेशान हैं. कारोबार पर भी इसका असर पड़ रहा है. ऐसे में बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग को लेकर जन विकास परिषद की ओर से कटरा बाजार पावर सब स्टेशन के पास बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:55 AM
पटना सिटी : उमस भरी गर्मी में दीदारगंज क्षेत्र में घंटों बिजली गुल रहने से विद्यार्थी, किसान, वृद्ध व बीमार लोग परेशान हैं. कारोबार पर भी इसका असर पड़ रहा है. ऐसे में बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग को लेकर जन विकास परिषद की ओर से कटरा बाजार पावर सब स्टेशन के पास बुधवार को धरना दिया गया. अध्यक्षता करते हुए परिषद के अध्यक्ष व पार्षद प्रतिनिधि अवधेश कुमार यादव ने कहा कि घंटों बिजली गुल रहने का असर पानी की आपूर्ति पर भी पड़ता है.
वार्ड संख्या 72 में पड़ने वाले इस क्षेत्र में बिजली की समस्या कायम है. पूर्व विधान पार्षद विजय शंकर मिश्र ने कहा कि दीदारगंज क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति दीदारगंज फीडर से नहीं कर, पेसू व सबलपुर फीडर से की जाये.धरना को विजय कुमार सिंह व पार्षद मीरा देवी ने संबोधित करते हुए जर्जर तार को बदलने की मांग की.
धरना को डॉ विजय राय, अरुण साव, नेमधारी मुखिया, पुष्पा देवी, पंकज कुशवाहा, श्याम लाल सहनी, राजेंद्र राय आदि ने भी संबोधित किया. धरना का संचालन जयशंकर प्रसाद पिंटू ने किया. धरना में अखिलेश राय, राजू यादव, चंदन, एमडी आलम, सुरेश व्यास, अजय राय, देवरत्न प्रसाद आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version