पटना : साक्षरताकर्मियों का प्रदर्शन व सड़क जाम, लाठीचार्ज

पटना : बिहार राज्य साक्षरता संघर्ष संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर साक्षरताकर्मी प्रेरक-समन्वयकों ने बुधवार को राज्य भर में विरोध-प्रदर्शन किया. वे सेवा मुक्त किये जाने का विरोध व तीन सूत्री मांग कर रहे थे. न्यू सचिवालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रेरक-समन्वयकों ने बेली रोड को जाम कर दिया. इससे मार्ग पर वाहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 5:00 AM
पटना : बिहार राज्य साक्षरता संघर्ष संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर साक्षरताकर्मी प्रेरक-समन्वयकों ने बुधवार को राज्य भर में विरोध-प्रदर्शन किया. वे सेवा मुक्त किये जाने का विरोध व तीन सूत्री मांग कर रहे थे.
न्यू सचिवालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रेरक-समन्वयकों ने बेली रोड को जाम कर दिया. इससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्थिति को देखते हुए अंतत: पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. इसमें कुछ प्रेरक-समन्वयक शैलेश कुमार, रंजीत, राकेश, जागेश्वर व विनोद समेत अन्य को चोट आयी है. लाठीचार्ज के बाद आंदोलनकर्मी तितर-बितर हो गये.
मांगें पूरी नहीं, तो होगा उग्र आंदोलन : विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एसएन आजाद ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत कार्यरत सभी कर्मियों को अचानक सेवामुक्त कर दिया गया. जबकि, बिहार जैसे राज्य में यह कार्यक्रम अभी चलाया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि मोर्चे की तीन सूत्री मांगों में सेवा मुक्त किये गये कर्मियों का पुन: समायोजन, दो साल का बकाया भुगतान व कार्यक्रम आगे भी चलाया जाना शामिल है. मांगें पूरी नहीं हुईं, तो मोर्चा उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा.
विभिन्न जिलों में किया सड़क जाम : मोर्चा की ओर से बताया गया है कि इस राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सुपौल जिले के गोहाटी, लखनऊ फोरलेन भवटीयाही, मधुबनी में कोसी महासेतु फुलपरास, भभुआ में एनएच-31 व एनएच-28 तथा बेगूसराय के बखरी व बरौनी फ्लैग, सहरसा जंक्शन, मधुबनी जंक्शन व अन्य स्थानों पर भी सड़क को जाम किया गया है.
लाठीचार्ज के खिलाफ कल मौन जुलूस : न्यू सचिवालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के खिलाफ मोर्चा के राज्य कोर कमेटी की आपात बैठक हुई. इसमें 22 जून को मुंह पर काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में आंदोलन के नेतृत्वकर्ता एसएन आजाद व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version