Advertisement
पटना : तेजस्वी में चुनौती स्वीकार करने का नैतिक बल नहीं : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव में चुनौती स्वीकार करने का नैतिक बल नहीं है. राजद नेता को यह मालूम होना चाहिए कि अपराधियों को संरक्षण देने से सुशासन नहीं होता. राजद ने 15 साल तक बिहार में छद्म सामाजिक न्याय के […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव में चुनौती स्वीकार करने का नैतिक बल नहीं है. राजद नेता को यह मालूम होना चाहिए कि अपराधियों को संरक्षण देने से सुशासन नहीं होता. राजद ने 15 साल तक बिहार में छद्म सामाजिक न्याय के माध्यम से शासन किया.
सुशासन का मतलब समझना है तो बिहार पुलिस के इन आधिकारिक आंकड़ों को जानना होगा. वर्ष 2006 में 6839 आपराधिक मामलों में अपराधियों को सजा दिलायी गयी. इसी प्रकार 2007 में 98453, 2008 में 12007, 2009 में 13146, 2010 में 14311, 2011 में 11962, 2012 में 10316, 2013 में 9078, 2014 में 5073, 2015 में 4513, 2016 में 5508 और 2017 में कुल 5384 आपराधिक मामलों में दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दिलायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement