राजद के महासचिव राजू यादव समेत छह लोगों को शराब पार्टी करते पुलिस ने होटल से दबोचा

पटना : बिहार में शराबबंदी को धता बताते हुए सामूहिक शराब पार्टी आयोजित कर शराब पीते हुए राजद के महासचिव राजू यादव समेत छह लोगों को पटना पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की है. इस संबंध में पुलिस ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 10:55 AM

पटना : बिहार में शराबबंदी को धता बताते हुए सामूहिक शराब पार्टी आयोजित कर शराब पीते हुए राजद के महासचिव राजू यादव समेत छह लोगों को पटना पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को बिहार एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

बताया जाता है कि बुधवार की देर रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र की गोरिया टोली के पास एक होटल में राजद के महासचिव राजू यादव अपने पांच साथियों के साथ सामूहिक शराब पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलने पर पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरिया टोली स्थित होटल में धावा बोल दिया. यहां पहुंचने पर पुलिस ने राजद के महासचिव राजू यादव और उनके पांच साथियों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी छह लोगों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने होटल के कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि सभी लोगों को बिहार एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. इनमें कोतवाली थाना क्षेत्र की गोरिया टोली निवासी राजद के महासचिव राजू यादव, संजीत कुमार और सन्नी प्रसाद के साथ रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा मुसहरी निवासी अमरनाथ सिंह, नौबतपुर थाना क्षेत्र के जलपुरा जैतीपुर निवासी अमरनाथ कुमार और कदमकुआं थाना क्षेत्र के दरियापुर मोहल्ला निवासी दीपक कुमार शामिल हैं. पटना पुलिस होटल के मैनेजर और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version