घर से खींच कर मौत के घाट उतारा

बिहटा : थाना के बहपुरा गांव में रविवार को दिनदहाड़े धर्मेद्र भगत ने अपने परिजनों के साथ मिल कर व्यवसायी चाचा संजय भगत को घर से खींच कर चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. शव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2014 6:20 AM

बिहटा : थाना के बहपुरा गांव में रविवार को दिनदहाड़े धर्मेद्र भगत ने अपने परिजनों के साथ मिल कर व्यवसायी चाचा संजय भगत को घर से खींच कर चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने दानापुर भेजा है.

बताया जाता है कि बहपुरा निवासी रामप्रवेश भगत का पुत्र संजय व उसके भतीजे धर्मेद्र भगत दोनों पैसे लेकर शादी- विवाह के मौके पर लोगों के यहां जाकर हलवाई का काम करता थे, लेकिन कुशल कारीगर व मीठा स्वभाव होने के कारण संजय को काम ज्यादा मिलने लगा था. संजय की बढ़ती कमाई को देख भतीजा धर्मेद्र व उसके परिजनों को नागवार गुजरने लगा. अपनी दुकान को बंद होता देख दो माह पूर्व उसने अपने चाचा को दुकान बंद करने की बात कहते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

इस संबंध में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि रविवार को नेऊरा से कार्य कर मेरे पति घर वापस लौट रहे थे कि रास्ते में धर्मेद्र ने अपने परिजनों के साथ मिल कर उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. अकेले में पीटता देख मेरे पति भाग कर घर आये , लेकिन उन लोगों ने घर पर भी धावा बोल दिया. धर्मेद्र ने मेरे पति को घर से खींच कर बाहर निकाल चाकू से गोद कर हत्या कर डाली.

सुनीता ने बताया कि दिनदहाड़े तरह का वारदात होता रहा. वह बचाव के लिए चिल्लाती रही, चारों तरफ लोग खड़े थे, फिर भी बचाव के लिए कोई नहीं आया. मृतक की पत्नी, पुत्र राहुल (12वर्ष), विशाल (8 वर्ष), राकेश (4 वर्ष), पुत्री सोनी (10 वर्ष), प्रियंका (6 वर्ष) का रो-रोकर हाल बेहाल है.

Next Article

Exit mobile version