दिसंबर तक भरे जायेंगे खाली पद : मंडल
पटना. राजस्व व भूमि सुधार विभाग में दिसंबर तक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी व अमीन की बहाली होगी. बहाली से संबंधित नियमावली जुलाई तक तैयार हो जायेगी. उक्त बातें मंत्री रामनारायण मंडल ने कहीं. वे गुरुवार को विभाग के अपर समाहर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भूमि […]
पटना. राजस्व व भूमि सुधार विभाग में दिसंबर तक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी व अमीन की बहाली होगी. बहाली से संबंधित नियमावली जुलाई तक तैयार हो जायेगी. उक्त बातें मंत्री रामनारायण मंडल ने कहीं. वे गुरुवार को विभाग के अपर समाहर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को कम करना सरकार की प्राथमिकता है.
ऑनलाइन म्यूटेशन का जिक्र करते हुए कहा कि जमाबंदी पंजी के अद्यतन नहीं होने की वजह से समस्याएं हो रही हैं. सहरसा शहरी अंचल में ऑनलाइन म्यूटेशन का काम शुरू होने के बावजूद एक भी दाखिल खारिज नहीं होने पर नाराजगी जतायी. प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि विभाग को 650 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 1100 कानूनगो व लगभग 10 हजार अमीन की जरूरत है.