22 साल बाद शिक्षा सेवा के तीन हजार पदाधिकारियों को प्रोन्नति
1977 को माना गया है आधार वर्ष पटना : बिहार शिक्षा विभाग में 22 साल बाद बिहार शिक्षा सेवा के तीन हजार पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है. इन सभी पदाधिकारियों को इनकी योग्यता के मुताबिक कनीय प्रवर कोटि, वरीय प्रवर कोटि, सुपर टाइम स्केल और अधिमान काल वेतनमान के अलावा आवश्यकता आधारित पदों पर […]
1977 को माना गया है आधार वर्ष
पटना : बिहार शिक्षा विभाग में 22 साल बाद बिहार शिक्षा सेवा के तीन हजार पदाधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है. इन सभी पदाधिकारियों को इनकी योग्यता के मुताबिक कनीय प्रवर कोटि, वरीय प्रवर कोटि, सुपर टाइम स्केल और अधिमान काल वेतनमान के अलावा आवश्यकता आधारित पदों पर वर्ष 1977 को आधार वर्ष मानते हुए प्रोन्नति दी गयी है.
शिक्षा सेवा में इन पदों पर तैनात कर्मियों को 22 वर्ष से ज्यादा समय के बाद प्रोन्नति मिली है. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने यह भी घोषणा की है कि 2006 के बाद जिन-जिन पदाधिकारियों को ग्रेड वेतन आधारित प्रोन्नति का लाभ दिया जाना है. उनका रास्ता भी खुल गया है. इसके अलावा बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग में मूल कोटि के रिक्त पद पर भी सीधी नियुक्ति करने में विभाग को सुविधा होगी. इसका रास्ता भी इस प्रोन्नति के बाद रास्ता साफ हो गया है.
बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बताते हुए बिहार शिक्षा सेवा संघ की ओर से अध्यक्ष विनोदानन्द झा, महासचिव अमित कुमार ने विभागीय मंत्री, प्रधान सचिव, सचिव, निदेशक समेत अन्य सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया है. संघ को उम्मीद है कि जिस पारदर्शिता के साथ यह प्रोन्नति दी गयी है. इसी तरह बिहार शिक्षा सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों का वर्ष 2006 से लंबित प्रोन्नति भी जल्द ही दी जाये.