पटना : 40 हजार में खरीदी थी पिस्टल बेचने वाले दो युवक गिरफ्तार
पटना : एम्स के डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद के बड़े बेटे 16 वर्षीय अक्षत कुमार ने सुसाइड करने के लिए 40 हजार रुपये में फुलवारीशरीफ के दो युवकों सूरज व ओकाशा से पिस्टल व कारतूस खरीदा था. पुलिस ने गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े जाने के बाद सूरज व आेकाशा ने पुलिस […]
पटना : एम्स के डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद के बड़े बेटे 16 वर्षीय अक्षत कुमार ने सुसाइड करने के लिए 40 हजार रुपये में फुलवारीशरीफ के दो युवकों सूरज व ओकाशा से पिस्टल व कारतूस खरीदा था. पुलिस ने गुरुवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े जाने के बाद सूरज व आेकाशा ने पुलिस को बताया कि उसने किसी और व्यक्ति से पिस्टल लेकर अक्षत को दिया था. अब पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि अक्षत को उसके ही क्लास के एक छात्र ने पिस्टल के लिए सूरज से बात करायी थी. सूरज ने 40 हजार रुपये में पिस्टल देने को कहा. अक्षत ने पैसे का इंतजाम कर लिया. इसके बाद सूरज व ओकाशा ने उसेफुलवारी के चूहरमल इलाके में बुला कर पिस्टल सौंप दिया. इसके बाद अक्षत ने उसी पिस्टल से खुदकुशी कर ली थी.
एसएसपी पहुंचे डॉक्टर के आवास पर, एसआईटी का गठन : एसएसपी मनु महाराज गुरुवार को डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद के आवास पर पहुंचे और उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की. डॉक्टर अपने बेटे की खुदकुशी का कारण नहीं जानते हैं.
इसके लिए उन्होंने एसएसपी से अनुरोध किया कि वे अपने स्तर से जांच करें कि आखिर उस पर किस तरह का दबाव था, जिसके कारण उसने ऐसा कदम उठाया. इसके बाद एसएसपी ने जांच के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है. डीएसपी फुलवारीशरीफ रमाकांत प्रसाद ने पिस्टल देने के मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.
13 जून को छात्र ने कर ली थी खुदकुशी
अक्षत ने 13 जून को अपने कमरे में गोली मार कर खुदकुशी कर ली थी. उसने मुंगेर निर्मित सेवन प्वाइंट सिक्स बोर की पिस्टल से अपनी कनपट्टी में गोली मार ली थी और उसकी मौत हो गयी थी. अक्षत दानापुर में स्थित रेडियेंट स्कूल के दसवीं का छात्र था.