नंबर लगाने के पांच-छह दिन बाद हो रही गैस की आपूर्ति

पटना: हिंदुस्तान पेट्रोलियम एजेंसी में एलपीजी सिलिंडर का बैकलॉग बढ़ता ही जा रहा है. उपभोक्ताओं के नंबर लगाने के पांच-छह दिन बाद आपूर्ति हो पा रही है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ता जब एलपीजी सिलिंडर आपूर्ति में की जा रही देरी की शिकायत लेकर गैस एजेंसी के पास जाते हैं, तो उन्हें निराशा ही हाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 8:52 AM
पटना: हिंदुस्तान पेट्रोलियम एजेंसी में एलपीजी सिलिंडर का बैकलॉग बढ़ता ही जा रहा है. उपभोक्ताओं के नंबर लगाने के पांच-छह दिन बाद आपूर्ति हो पा रही है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं. उपभोक्ता जब एलपीजी सिलिंडर आपूर्ति में की जा रही देरी की शिकायत लेकर गैस एजेंसी के पास जाते हैं, तो उन्हें निराशा ही हाथ लगती है.
वहां उन्हें दो टूक जवाब मिलता है कि कंपनी से गैस सिलिंडर मिलने के बाद ही उपभोक्ताओं को दिये जायेंगे. यह समस्या पिछले दिनों पटना सिटी के दीदारगंज चेक पोस्ट के पास स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम गैस गोदाम में लगी आग की घटना के बाद पैदा हुई है.
इस मामले को लेकर कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक से संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी. घटना के बाद कंपनी के अधिकारी कोई जोखिम नहीं लेना चाह रहे हैं. इसलिए गिधा (आरा) प्लांट से कम संख्या में सिलिंडर भेजे जा रहे हैं. अभी सेफ्टी ऑडिट चल रहा है.
इस कारण सप्लाई बाधित हो रही है. इसलिए एजेंसियों में विलंब से सिलिंडर भेजे जा रहे हैं. इससे ग्राहकों को सही समय पर सिलिंडर नहीं मिल रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अौर ट्रक मालिकों के बीच भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर मतभेद भी चल रहा है. इस कारण गैस सिलिंडर का उठाव भी नियमित नहीं हो पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version