पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने अब नया सियासी पैंतरा अपनाया है. तेजस्वी अपनी नयी सियासी पैंतरा से सरकसार को घेरने का प्रयास किया है. तेजस्वी ने ट्वीट से यह बताने का कोशिश किया है कि सरकार पर अब सीएम नीतीश कुमार का कोई कंट्रोल नहीं रहा है. मसलन बिहार की सरकार को अब बीजेपी चला रही है.
बिहार में लूट,अपहरण, बलात्कार, रंगदारी, हत्या, डकैती, अपराध, भ्रष्टाचार चहुँओर
कोहराम ही कोहराम..चीत्कार ही चीत्कार
चीख ही चीख……..हाहाकार ही हाहाकार
लहू लुहान हुआ बिहार, शिकारी है सरकार
बिहार का कलेजा छलनी कर दिए पलटीमार pic.twitter.com/5m4FQxwmsX— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 22, 2018
गौर करें तो तेजस्वी हाल के दिनों में अक्सर सरकार को घेरने के प्रयास में लगे रहते हैं. इस बार भी ट्विटर से सरकार पर निशान बनाया है. मगर, इस बार अंजाद थोड़ जूदा-जूदा है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि अपराध को लेकर बिहार में चारों तरफ हाहाकार मचा गया है. हत्या, अपहरण, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं अब आम बात हो गयी है.
बिहार में जून महीने में ट्रान्स्फ़र-पोस्टिंग के नाम पर तबादला इंडस्ट्री मे 200 करोड़ का अवैध निवेश हो रहा है।खुली बोली लग रही है। सभी मंत्री जान रहे है पता नहीं कब कुर्सी बाबू की अंतरात्मा पलटी मार जाए इसलिए सब 3 साल की अनिवार्यता दरकिनार कर मास लेवल पर तबादले कर लूट मचाए हुए है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 22, 2018
वहीं, तेजस्वी ने एक और ट्वीट में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर लिखा है कि बिहार में जून महीने में ट्रान्स्फ़र-पोस्टिंग के नाम पर तबादला इंडस्ट्री मे 200 करोड़ का अवैध निवेश हो रहा है.