तेजस्वी का नया सियासी पैंतरा, सुशील मोदी को गद्दी पर बैठा CM नीतीश को किया साइड

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने अब नया सियासी पैंतरा अपनाया है. तेजस्वी अपनी नयी सियासी पैंतरा से सरकसार को घेरने का प्रयास किया है. तेजस्वी ने ट्वीट से यह बताने का कोशिश किया है कि सरकार पर अब सीएम नीतीश कुमार का कोई कंट्रोल नहीं रहा है. मसलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 4:59 PM

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने अब नया सियासी पैंतरा अपनाया है. तेजस्वी अपनी नयी सियासी पैंतरा से सरकसार को घेरने का प्रयास किया है. तेजस्वी ने ट्वीट से यह बताने का कोशिश किया है कि सरकार पर अब सीएम नीतीश कुमार का कोई कंट्रोल नहीं रहा है. मसलन बिहार की सरकार को अब बीजेपी चला रही है.

गौर करें तो तेजस्वी हाल के दिनों में अक्सर सरकार को घेरने के प्रयास में लगे रहते हैं. इस बार भी ट्विटर से सरकार पर निशान बनाया है. मगर, इस बार अंजाद थोड़ जूदा-जूदा है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि अपराध को लेकर बिहार में चारों तरफ हाहाकार मचा गया है. हत्या, अपहरण, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं अब आम बात हो गयी है.

वहीं, तेजस्वी ने एक और ट्वीट में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर लिखा है कि बिहार में जून महीने में ट्रान्स्फ़र-पोस्टिंग के नाम पर तबादला इंडस्ट्री मे 200 करोड़ का अवैध निवेश हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version