पटना : मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर नाबालिग सब्जी विक्रेता को बाइक लूट मामले का आरोपी बनाकर जेल भेजे जाने के मामले में शुक्रवार को पुलिस के आला अधिकारी पूरे दल-बल के साथ पीड़िता के घर पहुंचे. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर स्थित पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात कर पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरिक्षक नैयर हसनैन खान ने पूरे मामले की जानकारी ली. इससे पहले आइजी बेऊर जेल भी गये और वहां नाबालिग से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली.
इस दौरान आईजी ने पीड़ित नाबालिग के पिता सुखल पासवान से अकेले में बातकर पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली. हालांकि, पूरे मामले में पत्रकारों के पूछे जाने पर आईजी ने मामले की जांच की बात दोहराते हुए इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. इस दौरान डीआईजी राजेश कुमार और एसएसपी मनु महाराज भी मौजूद थे.
मामला प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संज्ञान लेते हुए पूरे मामले के जांच का आदेश दिया था. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद से पुलिस महकमे में खलबली मची है. बीते 19 मार्च को मुफ्त में सब्जी नहीं दिये जाने पर अगमकुआं पुलिस ने बाइपास पुलिस के सहयोग से नाबालिग को बालग बताते हुए बाइक लूट कांड का आरोपी बनाकर जेल भेज दिया था.