दो-तीन दिनों में बिहार में प्रवेश करेगा मॉनसून, 27 जून तक चार डिग्री तापमान घटने की संभावना
हो सकती है 40 एमएम बारिश पटना : भारतीय मौसम विभाग की तरफ से जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि 27 जून तक बिहार के मौसम में उल्लेखनीय बदलाव आ जायेगा. दो से चार डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान घटने के आसार हैं. वहीं प्रदेश में 30 से 40 मिलीमीटर बारिश होने की […]
हो सकती है 40 एमएम बारिश
पटना : भारतीय मौसम विभाग की तरफ से जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि 27 जून तक बिहार के मौसम में उल्लेखनीय बदलाव आ जायेगा. दो से चार डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान घटने के आसार हैं.
वहीं प्रदेश में 30 से 40 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना बन रही है. बिहार का उच्चतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच आ जाने की संभावना है, जबकि अभी उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक है. हालांकि न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बिहार में मॉनसून 15 दिन लेट हाे चुका है. अगले एक-दो दिन में मौसम में होने वाले बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा उत्तरी बिहार को होगा. खासतौर पर मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी एवं पश्चिमी चंपारण जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है.
राजधानी में अब न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी
पटना. दरअसल उच्चतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कुछ ऊपर ही बना हुआ है. पिछले तीन-चार दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को उच्चतम तापमान में कुछ राहत महसूस की गयी. यह बात और है कि न्यूनतम तापमान में आज फिर वृद्धि हुई है. पिछले रोज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, शुक्रवार को बढ़ कर 29 डिग्री सेल्सियस पार कर गया. जानकारों के मुताबिक वातावरण में आर्द्रता लगातार बढ़ी हुई है, जिससे उमस अधिक महसूस की गयी.
किसानों के लिए हिदायत
चूंकि अगले कुछ दिनों में उत्साहजनक बारिश होने के आसार हैं. इसलिए कृषि विज्ञानियों ने किसानों को सुझाव दिया है कि वह अपने खेतों की मेड़ ठीक कर लें, ताकि खेतों में वर्षा जल को सहेजा जा सके. इसके अलावा किसानों से गरमा मक्का की कटाई कर लेने को भी कहा है. धान की खेती की तैयारी करने का सुझाव दिया गया है.