कूड़ा प्वाइंट से रोजाना नहीं उठता है कचरा
नियमित साफ-सफाई के लिए पार्षद से लेकर निगम प्रशासन तक की जा चुकी है शिकायत पटना : राजधानी की पॉश कॉलोनियों में से एक है न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, जो नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के बोरिंग रोड और पाटलिपुत्र कॉलोनी के समीप है. कॉलोनी में छोटे-बड़े मकानों के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में अपार्टमेंट हैं और […]
नियमित साफ-सफाई के लिए पार्षद से लेकर निगम प्रशासन तक की जा चुकी है शिकायत
पटना : राजधानी की पॉश कॉलोनियों में से एक है न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी, जो नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र के बोरिंग रोड और पाटलिपुत्र कॉलोनी के समीप है. कॉलोनी में छोटे-बड़े मकानों के साथ-साथ दर्जनों की संख्या में अपार्टमेंट हैं और कॉलोनी की आबादी पांच हजार से अधिक है. लेकिन, कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. कॉलोनी में जगह-जगह कूड़ा प्वाइंट बने हैं, जहां से रोजाना कचरा उठाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.
स्थिति यह है कि कूड़ा प्वाइंटों पर दिन भर कचरा बिखरा पड़ा रहता है. इससे वहां से होकर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोग नियमित साफ-सफाई को लेकर पार्षद से लेकर निगम प्रशासन तक शिकायत कर चुके हैं. इसके बावजूद समस्या जस-की-तस बनी हुई है. शनिवार को प्रभात खबर संवाददाता ने न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके की पड़ताल की. पेश है रिपोर्ट.
बेहतर नहीं है ड्रेनेज सिस्टम : न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी के ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम बेहतर नहीं है. इससे मॉनसून के दौरान कई इलाकों में भयंकर जलजमाव की समस्या होती है. आलम यह है कि पानी निकासी को लेकर बनाये गये नालों की लेवलिंग ठीक नहीं है, जिससे नालों से समुचित पानी की निकासी नहीं होती है. वहीं, मोहल्ले की नालियों की बेहतर सफाई भी नहीं की गयी है. नाला जाम होने से बिना बारिश भी जलजमाव की समस्या हो जाती है.
मुहल्ले के लोग कहते हैं कि वे नियमित होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं, जिसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है.
कचरे के कारण आने-जाने वालों को परेशानी : कूड़ा फेंकने के लिए मोहल्ले में जगह-जगह कूड़ा प्वाइंट बनाये गये हैं. पाटलिपुत्र पानी टंकी के समीप हो या फिर मोहल्ले की सड़क सभी जगह डस्टबीन हैं, जहां कॉलोनी में रहने वाले लोग अपने नजदीकी कूड़ा प्वाइंट पर कचरा फेंकते है. लेकिन, इन कूड़ा प्वाइंटों से नियमित कचरे का उठाव नहीं होता है. स्थिति यह है कि मोहल्ले के दर्जनों कूड़ा प्वाइंटों पर दिन भर कचरा बिखरा पड़ा रहता है. इससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है.