बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर, एक की मौत
बलिया : एनएच 31 पर बलिया थाने के जानीपुर ढाले के पास शनिवार की अहले सुबह बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान भोजपुर (आरा) जिले के पवना थाना क्षेत्र के धोबहां गांव निवासी रवि रंजन पंडित […]
बलिया : एनएच 31 पर बलिया थाने के जानीपुर ढाले के पास शनिवार की अहले सुबह बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान भोजपुर (आरा) जिले के पवना थाना क्षेत्र के धोबहां गांव निवासी रवि रंजन पंडित (28 वर्ष) के रूप में की गयी है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी बलिया लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज
बस और ट्रक…
के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात 9:15 बजे पटना जाने के लिए राजेश्वरी ट्रैवल्स की बस (संख्या बीआर 45 पी 4975) कटिहार से खुली थी. बस में सौ से अधिक यात्री सवार थे. शनिवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे एनएच 31 पर जानीपुर ढाले के पास बस की टक्कर एक ट्रक से हो गयी. हादसे के बाद वहां पर चीख-पुकार मच गया.
हादसे की खबर मिलने पर वहां स्थानीय लोग पहुंच गये और घायलों को पीएचसी बलिया पहुंचाया. सूचना के बाद बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया. घायलों में अमला टोला कटिहार निवासी मनीष कुमार, कटिहार निवासी पूनम देवी, मनवा देवी, मो अजमल, मनिहारी कटिहार निवासी मो तनवीर, मो मतिन, बेगूसराय के बलिया निवासी सन्नी कुमार, रोहन कुमार, मनसाही कटिहार निवासी ललित कुमार, भगवानपुर बेगूसराय निवासी बलवंत कुमार, कोढ़ा कटिहार निवासी लाल मोहम्मद, मो जमाल, मो अशफाक आलम, मो तस्लीम, मो अजमल, मो सिराजुल एवं फैजुद्दीन शामिल है. इनका इलाज पीएचसी बलिया में कराया गया. फिर उन्हें बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वही, कई घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया गया.