पुराने मकान का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के अशोक रापजथ में पादरी की हवेली के पास रविवार की सुबह तेज बारिश की वजह से पुराने मकान का छज्ज गिर गया था, हालांकि सुखद बात यह थी कि हादसा में कोई हताहत नहीं हुआ. इस दरम्यान छज्ज गिरने की स्थिति में कुछ देर के अफरा-तफरी की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 5:16 AM

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के अशोक रापजथ में पादरी की हवेली के पास रविवार की सुबह तेज बारिश की वजह से पुराने मकान का छज्ज गिर गया था, हालांकि सुखद बात यह थी कि हादसा में कोई हताहत नहीं हुआ. इस दरम्यान छज्ज गिरने की स्थिति में कुछ देर के अफरा-तफरी की स्थिति मची थी, छज्ज के नीचे से गुजर रहे बिजली के एलटी व डिश के तार टूट गया, बिजली का

खंभा क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि नंद किशोर प्रसाद के मकान का छज्जा टूट कर गिरा था. हालांकि बारिश थमने के बाद मकान मालिक की ओर से सड़क पर गिरे छज्ज के मलवा
को साफ कराया गया. साथ ही ऊपर के हिस्सा जो खतरनाक हो चुका था, उसे भी तोड़वाया गया.
वहीं बिजली तार व डिश तार की मरम्मत का काम कराया गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ था, उस वक्त अशोक राजपथ पर वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन बारिश की वजह से कम संख्या में
वाहन चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version