चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से लटका कर पीटा

पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगर टोली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से उल्टा लटका कर बुरी तरह से पीटा गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महावीर यादव नाम के युवक की छत से नाबालिग को बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 5:23 AM

पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगर टोली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से उल्टा लटका कर बुरी तरह से पीटा गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महावीर यादव नाम के युवक की छत से नाबालिग को बरामद किया है. वह बुरी तरह से घायल है. उसका मेडिकल कराया गया है वहीं पुलिस ने महावीर यादव और अतुल कुमार नाम के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी.

पिटाई के बाद बच्चे को छत पर ले जाकर बनाया बंधक
कदमकुआं थाना क्षेत्र के लंगर टोली में अतुल कुमार मोबाइल दुकान चलाता है. रविवार को उसके दुकान से एक मोबाइल फोन चोरी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अतुल ने अपने घर के नीचे चबूतरे पर बैठे एक नाबालिग बच्चे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उसे मारने-पिटने लगा. इस दौरान वह बच्चे को पेड़ से बांध दिया और उल्टा लटकाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. करीब एक घंटे तक बच्चे को टॉर्चर किया गया. अतुल ने बच्चे की पिटायी के बाद उसे बंधक बना लिया.
उसने अपने दोस्त महावीर यादव के मकान के छत पर ले जाकर बच्चे को छुपा दिया. उसका हाथ पैर बांध दिया. इधर पुलिस अतुल कुमार के घर पहुंची और तलाशी ली लेकिन अतुल के घर से बच्चा बरामद नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने अतुल के साथ सख्ती की तो पता चला कि महावीर के घर बच्चे को छुपाया गया है. इस पर पुलिस ने महावीर के घर पहुंची और बच्चे को उसके छत से बरामद किया. उसका हाथ पैर बंधा हुआ था. पुलिस को देखते ही वह रोने लगा. पुलिस ने उसे मुक्त कराया. इसके बाद अतुल और महावीर यादव को थाने लायी है. दोनों से पूछताछ चल रही है.

Next Article

Exit mobile version