Advertisement
बिहार पहुंचा मॉनसून : आंधी बारिश व वज्रपात की चेतावनी
पटना : राज्य में सोमवार को माॅनसून ने दस्तक दे दी. कोसी क्षेत्र के सुपौल में इसका प्रवेश हो चुका है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर मंगलवार को प्रदेश के सभी हिस्सों में आंधी, बारिश और वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी की है. ऐसे में मौसम में परिवर्तन होने पर सोमवार की तुलना में […]
पटना : राज्य में सोमवार को माॅनसून ने दस्तक दे दी. कोसी क्षेत्र के सुपौल में इसका प्रवेश हो चुका है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर मंगलवार को प्रदेश के सभी हिस्सों में आंधी, बारिश और वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी की है.
ऐसे में मौसम में परिवर्तन होने पर सोमवार की तुलना में मंगलवार को तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम माॅनसून सक्रिय हो गया है.
यह अरब सागर में सक्रिय होकर गुजरात, मध्य प्रदेश और झारखंड होते हुए बंगाल के उत्तरी हिस्से और पूर्वी बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा है. वहीं स्थानीय कारणों से सोमवार को राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी जिलों में प्री-माॅनसून बारिश हुई. इनमें खगड़िया, गया, हसनपुरा, रोसरा, कोडवानपुर, बड़हिया, कटिहार, जलालपुर और लालबिगियाघाट शामिल हैं. प्रदेश में सोमवार को 41.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान डेहरी में दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं गया का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियसभागलपुर का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 40.3 और न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्सियस, गया का अधिकतम तापमान 40.6 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम 25.3 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement