पटना : भाजपा 40 सीटों पर चुनाव लड़ने को स्वतंत्र : संजय सिंह

पटना : राजग में सीट शेयरिंग पर चल रही बयानबाजी के बीच प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता का बयान, भाजपा नेताओं के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि भाजपा सभी 40 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 6:50 AM
पटना : राजग में सीट शेयरिंग पर चल रही बयानबाजी के बीच प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता का बयान, भाजपा नेताओं के उस बयान के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि भाजपा सभी 40 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. सिंह ने अपने बयान में कहा है कि बिहार में एनडीए का चेहरा तो नीतीश कुमार ही होंगे. अगर भाजपा को सहयोगियों की जरूरत नहीं है तो वह बिहार में सभी 40 सीटों पर लड़ने के लिए को स्वतंत्र है.
बिहार में जदयू सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. यह 2014 का नहीं 2019 का लोकसभा का चुनाव है. सीट शेयरिंग 2015 के आधार पर होनी चाहिए. इधर, भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा कि समय आने पर सीटों का बंटवारा हो जायेगा. वेवक्त की शहनाई बजाने से क्या लाभ. बताशा के लिए मंदिर को नहीं तोड़ा जाता. बिहार में एनडीए 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. सही वक्त पर फैसला होगा.

Next Article

Exit mobile version