बिहार बोर्ड : आज आयेगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, देखने के लिए यहां क्लिक करें
पटना : बिहार बोर्ड मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड सभागार मेंशाम 4:30 बजे शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा रिजल्ट की घोषणा करेंगे. बोर्ड ने 20 जून को ही रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी. लेकिन इंटर के रिजल्ट में भारी पैमाने पर त्रुटि व गोपालगंज स्थित मूल्यांकन केंद्र एसएस […]
पटना : बिहार बोर्ड मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड सभागार मेंशाम 4:30 बजे शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा रिजल्ट की घोषणा करेंगे. बोर्ड ने 20 जून को ही रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी.
लेकिन इंटर के रिजल्ट में भारी पैमाने पर त्रुटि व गोपालगंज स्थित मूल्यांकन केंद्र एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल के स्ट्रांग रूम से मैट्रिक परीक्षा की 42,400 उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने के बाद बोर्ड काफी सतर्कता बरत रहा है.
इसके तहत टॉपर विद्यार्थियों को बुला कर उनका वेरिफिकेशन किया जा चुका है. इनमें कई ऐसे भी छात्र हैं, जो कोटा में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार परीक्षा में टॉप-25 की सूची तैयार कर उनकी उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच की गयी है. बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर रिजल्ट जारी करेगा. biharboardonline.bihar.gov.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है. मालूम हो कि 17 लाख 70 हजार 42 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें 8 लाख 78 हजार 794 छात्राएं और 8 लाख 91 हजार 243 छात्र हैं.