पटना : दिसंबर तक सभी पंचायतों को करेंगे ओडीएफ घोषित

पटना : सोमवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसमें शौचालय बनाने की योजना की रफ्तार काफी धीमी है. केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 8:40 AM
पटना : सोमवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की, जिसमें शौचालय बनाने की योजना की रफ्तार काफी धीमी है. केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिसंबर तक हर हाल में शत प्रतिशत पंचायतों को ओडीएफ घोषित करना है. इसको लेकर दिन-रात काम शुरू कर दें.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि जिले में 322 पंचायतों की संख्या है, जिसको वर्ष 2014 से ओडीएफ घोषित करने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन, अब तक सिर्फ 46 पंचायतों को ही ओडीएफ घोषित किया जा सका है. उन्होंने बताया कि जिले के खराब चापाकल को दुरुस्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.
वहीं, जिले में मनरेगा मजदूरों की भुगतान करने की रफ्तार तेज है. लेकिन, पेंशन के लाभार्थियों को समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है. अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रखंड स्तर पर शिविर लग कर पेंशन योजना के लाभार्थियों को निर्धारित समय पर भुगतान सुनिश्चित कराएं.

Next Article

Exit mobile version