आपसी कलह में मां-बेटी ने की आत्महत्या
बेटी ने लगायी आग तो मां ने फांसी लगा दी जान दुल्हिनबाजार : सोमवार को थाना क्षेत्र के नरही गांव में मां-बेटी ने आपसी कलह में आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी जान दे दी. झगड़े से दुखी बेटी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं बेटी को मृत देख मां ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या […]
बेटी ने लगायी आग तो मां ने फांसी लगा दी जान
दुल्हिनबाजार : सोमवार को थाना क्षेत्र के नरही गांव में मां-बेटी ने आपसी कलह में आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी जान दे दी. झगड़े से दुखी बेटी ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं बेटी को मृत देख मां ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी सुनील साव की 40 वर्षीया पत्नी बबीता उर्फ मालो देवी अपनी 15 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी के साथ गांव स्थित अपने घर में थी
सोमवार को किसी बात को लेकर दोनों मां बेटी के बीच विवाद हो गया. जानकारी के अनुसार विवाद के बाद मां बबीता देवी गांव स्थित इलाहबाद बैंक में किसी काम से चली गयी. जब लौटकर कर घर आयी तो देखा कि बेटी गुड़िया जली हुई अवस्था में जमीन पर पड़ी है. नजदीक जाकर देखा तो वह मर चुकी थी. यह देख बबीता देवी ने घर के छत पर बने कमरे में जाकर खुद फांसी लगा ली.
इस बात की जानकारी तब हुई जब उनके पड़ोस की महिला किसी काम से उनके घर गयी. महिला अंदर का नजारा देख घबरा गयी व घर से बाहर आकर घटना की जानकारी गांव व पड़ोस वालों को दी. घटना की सूचना के बाद मृतका के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.ग्रामीणों ने घटना की सूचना दुल्हिनबाजार पुलिस व पितमास थाना के चरमा गांव स्थित मृतका बबीता देवी के मायके वालों को दिया. सूचना पाकर चरमा गांव निवासी मृतका के पिता चंदेश्वर साव पूरे परिवार के साथ नरही गांव पहुंचे.
कुछ ही समय बाद सूचना पाकर पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय व दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार दल बल के साथ नरही गांव पहुंचे. दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज भेज दिया.दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि अप्राकृतिक मौत (यूडी) की प्राथमिकी दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज भेजा गया है.
बता दें कि नरही गांव निवासी सुनील साव अपनी 40 वर्षीया पत्नी बबीता देवी उर्फ मालो देवी के सहारे एक 10 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार व एक 15 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी को घर पर छोड़कर खुद पंजाब के एक निजी कंपनी में काम करता था.
पुत्री गुड़िया कुमारी ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी जिसका परिणाम 26 जून को आनेवाला है. पुत्र सोनू कुमार गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है.