15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के ”ब्लैक डे” कार्यक्रम में भाग लेने पटना पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान, कहा- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आयेगी और कमी

पटना : भाजपा की ओर से आयोजित ‘ब्लैक डे’ कार्यक्रम के तहत भाग लेने के लिए मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंचे. मालूम हो कि देश में आपातकाल की 43वीं वर्षगांठ पर भाजपा पूरे देश में ‘ब्लैक डे’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पटना पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय […]

पटना : भाजपा की ओर से आयोजित ‘ब्लैक डे’ कार्यक्रम के तहत भाग लेने के लिए मंगलवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंचे. मालूम हो कि देश में आपातकाल की 43वीं वर्षगांठ पर भाजपा पूरे देश में ‘ब्लैक डे’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पटना पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आनेवाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और कटौती की जायेगी.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओपेक में तार्किक ढंग से अपनी बात रखी थी. उनकी बात का बड़ा असर हुआ है. उन्होंने कहा था कि भारत आनेवाले 20-25 साल ऊर्जा का बाजार है. अगर भारत के साथ ओपेक को लंबे समय तक व्यावसायिक संपर्क अच्छा रखना है, तो उसे भारतीय ग्राहकों के हितों का भी ध्यान रखना पड़ेगा. इस वजह से ओपेक ने करीब डेढ़ साल बाद जो प्रोडक्शन खत्म करने का निर्णय किया था, उस पर फिर से विचार किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओपेक ने हर रोज एक मिलियन बैरल उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है. एक जुलाई से ये बाजार में आना शुरू होगा. हमारा अनुमान है कि इससे पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी आयेगी.

मालूम हो कि मई माह के अंत से लेकर अब तक एक महीने में पेट्रोल की कीमत में करीब ढाई रुपये और डीजल की कीमत में करीब दो रुपये की कटौती हुई है. बाजार में अब भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नरमी है. आनेवाले दिनों में और कटौती होगी. वहीं, मंगलवार को पेट्रोल में 14 से 18 पैसे और डीजल में 10 से 12 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें