12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 10th Result 2018 : 68.89 फीसदी पास, प्रेरणा बनीं टॉपर, पहले तीन टॉपर्स में 4 बेटियां

पटना : बिहार में इस वर्ष आयोजित मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है और इसके पहले तीन टाॅपरों में चार लड़कियां शामिल हैं. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने आज मैट्रिक परीक्षा 2018 के नतीजों की घोषणा की. इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में जमुई […]

पटना : बिहार में इस वर्ष आयोजित मैट्रिक परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है और इसके पहले तीन टाॅपरों में चार लड़कियां शामिल हैं. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने आज मैट्रिक परीक्षा 2018 के नतीजों की घोषणा की. इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में जमुई जिले में स्थित सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय की चार छात्राओं ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय की प्रेरणा राज ने 91.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. उन्हें कुल 457 अंक प्राप्त हुए हैं. दो अन्य छात्राओं प्रज्ञा और शिखा कुमारी ने 454 अंक हासिल कर दूसरा, जबकि अन्नु प्रिया कुमारी ने 452 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है.

बोर्ड अध्यक्ष आनंदकिशोर ने बताया कि कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो पिछले वर्ष 50.12 प्रतिशत था. पिछले साल की अपेक्षा दसवीं की परीक्षा में 18.77 प्रतिशत अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 17,58,797 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 8,84,621 छात्र तथा 8,74,176 छात्राएं थी. उन्होंने बताया कि कुल 1,89,326 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 6,63,884 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,57,103 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं इस परीक्षा में 5,38,825 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं.

यह पूछे जाने पर कि गोपालगंज से गायब मूल्यांकित 42 हजार से अधिक कांपियों के परीक्षार्थी अगर अपनी कांपी के पुर्नमूल्याकन का अनुरोध करते हैं तो, समिति इससे कैसे निपटेगी,आनंद किशोर ने कहा कि इस संबंध में समिति की शीघ्र ही एक बुलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि स्क्रुटनी और पूरक परीक्षा के लिए आवेदन आगामी 28 ​जून से लिए जायेंगे तथा आगामी जुलाई महीने में पूरक परीक्षा का आयोजन कर अगस्त महीने में पूरक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित कर दिया जायेगा.

प्रेरणा राज बनी स्टेट टॉपर
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में पिछले वर्ष (2017) की तुलना में इस बार रिजल्ट में 18.77 प्रतिशत वृद्धि हुई है. रिजल्ट में इस बार भी छात्र, छात्राओं आगे रहे हैं. हालांकि, स्टेट टॉप-10 सूची में शीर्ष तीन स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है. परीक्षा में जमुई स्थित सिमुलतला विद्यालय की छात्रा प्रेरणा राज ने स्टेट टॉपर होने के गौरव प्राप्त किया है. उन्होंने कुल 500 में से 457 यानी 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. सिमुलतला आवासीय विद्यालय की ही प्रज्ञा व शिखा कुमारी को 454 के साथ संयुक्त रूप से सकेंड टॉपर तथा अन्नु प्रिया कुमारी को 452 अंक हासिल कर थर्ड टॉपर रही हैं.

स्टेट टॉप-10 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 विद्यार्थी
स्टेट टॉप-10 सूची में कुल 23 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं. इनमें 16 विद्यार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं. जबकि भोजपुर के संत जेवियर स्कूल, जहानाबाद के हाई स्कूल हुलासगंज, दरभंगा के एसएन हाई स्कूल बहेरी, बांका के गवर्नमेंट हाई स्कूल जेठोपुर, पटना के प्रकाश हाई स्कूल मनेर, मुजफ्फरपुर के एसबी हाई स्कूल सकरा व नवादा के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय वारा पांडेय भट्ठा से एक-एक विद्यार्थी ने इस सूची में जगह पायी है.

इस बार भी छात्र रहे आगे
टॉप-10 सूची में छात्राओं ने शीर्ष स्थान तो पाया है, लेकिन इस सूची में स्थान पानेवालों में छात्रों की संख्या अधिक है. सूची में 9 छात्राओं व 14 छात्रों ने अपना स्थान बनाया है. वहीं राज्यभर में छात्र व छात्राओं के पास प्रतिशत को देखा जाये, तो छात्रों का रिजल्ट बेहतर रहा है. 75.46 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. जबकि 62.25 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता पायी है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष छात्रों का पास प्रतिशत 51.37 तथा छात्राओं का 49.69 रहा था.

राज्यपाल ने प्रेरणा राज को दी बधाई
राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने मैट्रिक की परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को भी अपनी शुभकामना दी है. उन्होंने परीक्षा–परिणाम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करनेवाली छात्रा प्रेरणा राज को बधाई दी है. राज्यपाल श्री मलिक ने परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करनेवाली सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा प्रेरणा राज इसी स्कूल की द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाली प्रज्ञा एवं शिखा कुमारी तथा तृृतीय स्थान प्राप्त करनेवाली छात्र अनुप्रिया कुमारी को भी बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि ये सभी आगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

रिजल्ट : एक नजर
– पास प्रतिशत : 68.89
– पिछले वर्ष की तुलना में सुधार : 18.77 प्रतिशत
– परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी : 17,58,797
– पास हुए परीक्षार्थी : 12,11,617
– परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या : 8,84,621
– उत्तीर्ण छात्रों की संख्या : 6,67,505
– परीक्षा में शामिल छात्राओं की संख्या : 8,74,176
– उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या : 5,44,112
– प्रथम श्रेणी : 1,89,326
– द्वितीय श्रेणी : 6,63,884
– तृतीय श्रेणी : 3,57,103
– अनुत्तीर्ण : 5,38,825

प्रथम श्रेणी-
छात्र 1,23,547
छात्रा-65,779
कुल-1,89,326

द्वतीय श्रेणी
छात्र – 3,67,989
छात्रा-2,95,895
कुल-6,63,884

तृतीय श्रेणी
छात्र – 1,75,359
छात्रा-1,81,744
कुल-3,57,103

पिछले पांच साल का रिजल्ट
– वर्ष 2013 : 73.48 प्रतिशत
– वर्ष 2014 : 76.05 प्रतिशत
– वर्ष 2015 : 75.17 प्रतिशत
– वर्ष 2016 : 47.15 प्रतिशत
– वर्ष 2018 : 50.12 प्रतिशत

रैंक नाम स्कूलअंक

1. प्रेरणा राज – सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 457
2. प्रज्ञा -सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 454
2. शिखा कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 454
3. अनुप्रिया कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई – 452
4. प्रियांशु राज – सेंट जेवियर्स एच एस जगदीशपुर, भोजपुर- 451
5. मनीष कुमार – हाई स्कूल लासगंज, जहानाबाद- 450
6. समीर कुमार – सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 449
7. खुशबू कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 448, नेहा कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 448, सोनम कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 448और मनीष कुमार – एस एन हाईस्कूल दहेरी, दरभंगा- 448
8. सुप्रभात कुमार – गवरमेंट हाईस्कूल जेथोर, बांका- 447, फुलेकांत रंजन – सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 447, यशवंत राज – सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 447और सौरभ कुमार – प्रकाश हाई स्कूल मनेर, पटना- 447
9. अंजलि कुमारी – सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 446, अनुपमा कुमारी -सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई – 446, अभिषेक कुमार -सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई – 446, अंकित कुमार- सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 446, सुभाष कुमार – मुताला आवासीय विद्यालय, जमुई – 446और मोहम्मद आफताब अली – एसबी हाईस्कूल सकरा, मुजफ्फरपुर- 44610. तनुज कुमार मंगलम – सिमुताला आवासीय विद्यालय, जमुई- 445
10. दीपक कुमार – उत्क्रमित एमएस वारा पांड्या, नवादा- 445

कॉपियां चोरी होने पर बढ़ी तिथि
इस परीक्षा का रिजल्ट पहले 20 जून को जारी होने वाला था. लेकिन, 42400 कॉपियां गायब हो जाने के कारण बोर्ड को रिजल्ट जारी होने की तिथि में विस्तार करनी पड़ी. बोर्ड के अनुसार 20 जून के बादले 26 जून को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जायेगा.

ऐसे चेक करें रिजल्ट…

– बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं.
– Bihar 10th Result 2018 या BSEB Class 10 Matric Result 2018 के टैब पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर एंटर करें
– आपको Bihar Board Class 10 Matric Results 2018 दिखाई देगा
– Bihar Board Matric Result डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें