बिहार बोर्ड : मैट्रिक परीक्षा में बेटियों का दिखा जलवा, टॉप थ्री पर सिमुलतला की छात्राएं
पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा परिणाम आज शाम घोषित कर दिया गया है. इस बार टॉप तीन पर बेटियों ने कब्जा किया है. एकओर जहां सिमुलतला की प्रेरणा राजजहां टॉपर बनी हैं. वहीं सिमुलतला की ही प्रज्ञा और शिखा कुमारी ने दूसरे नंबर पर कब्जाजमाया है. जबकि, तीसरा स्थान पर इसी स्कूल की […]
पटना : बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा परिणाम आज शाम घोषित कर दिया गया है. इस बार टॉप तीन पर बेटियों ने कब्जा किया है. एकओर जहां सिमुलतला की प्रेरणा राजजहां टॉपर बनी हैं. वहीं सिमुलतला की ही प्रज्ञा और शिखा कुमारी ने दूसरे नंबर पर कब्जाजमाया है. जबकि, तीसरा स्थान पर इसी स्कूल की अनुप्रिया कुमारी को हासिल हुआ है. 91.4 फीसदी अंक लाकर प्रेरणा राज बिहार टॉपर बनी हैं, उन्हें 500 में 457 अंक मिले हैं. जबकि, प्रज्ञा व शिखा कुमारी को 454 और अनुप्रिया कुमारी को 452 अंक मिले हैं.
विदित हो कि पिछले साल कम रिजल्ट को लेकर बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी. इसके बाद परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए इस बार पचास फीसदी वैकल्पिक प्रश्न पूछे गये थे. जिसका फायदा इस बार विद्यार्थियों को मिला है. मैट्रिक की परीक्षा में 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने फार्म भरा है.