पटना : दूसरे दिन पांच कंपनियों ने दिया प्रेजेंटेशन, अक्तूबर में चलने लगेगी स्मार्ट क्लास

पटना : शहर के छह विद्यालयों के 27 कक्षाओं में स्मार्ट क्लास बनाने को लेकर मंगलवार को पांच कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया. मिलर स्कूल के बच्चों व स्मार्ट सिटी में लगे अधिकारियों के सामने कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि वे स्मार्ट कक्षाओं में किस-किस तरह की सुविधा व तकनीक का प्रयोग करेंगे. गौरतलब है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 9:12 AM
पटना : शहर के छह विद्यालयों के 27 कक्षाओं में स्मार्ट क्लास बनाने को लेकर मंगलवार को पांच कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया. मिलर स्कूल के बच्चों व स्मार्ट सिटी में लगे अधिकारियों के सामने कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि वे स्मार्ट कक्षाओं में किस-किस तरह की सुविधा व तकनीक का प्रयोग करेंगे.
गौरतलब है कि पहले फेज में छह व दूसरे फेज में शहर के 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास का निर्माण किया जाना है. सोमवार को दो कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया था. प्रमंडलीय आयुक्त सह स्मार्ट सिटी में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि दो दिनों में कुल सात कंपनियों ने अपना प्रोजेक्ट दिखाया है. अब इसके बाद आरएफपी प्लान तैयार किया जायेगा. फिर कंपनियों के प्रपोजल व लागत के अनुसार किसी एक कंपनी को पूरे प्रोजेक्ट का काम किया जायेगा.
सभी सात कंपनियों को दिखाया अपना प्रेजेंटेशन : जानकारी के अनुसार अक्तूबर तक शहर के स्कूलों में स्मार्ट क्लास की योजना को शुरू कर देना है. अभी निविदा के आधार पर सभी सात कंपनियों को अपना प्रेजेंटेशन दिखाया है. बांकीपुर गर्ल्स हाईस्कूल, उसी कैंपस में अवस्थित बालिका मध्य विद्यालय, बांकीपुर, डीपीसीएसएस (मिलर) इंटर स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय, अदालतगंज, बालक मध्य विद्यालय, अदालतगंज एवं मंदिरी नाला के समीप प्राथमिक विद्यालय, काठपुलवा में कुल 27 स्मार्ट क्लास रूम बनाया जाना है.

Next Article

Exit mobile version