चार्जर बनाने के साथ चिप की तस्करी का काम करता है छोटू

मोबाइल व्यवसायी अरविंद चौधरी की हत्या मामले का खुलासा रामगढ़वा/पटना : पटना के मोबाइल व्यवसायी अरविंद चौधरी की हत्या मामले का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी छोटू यादव को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने कहा कि अरविंद की हत्या वह अपने भाई अनिल यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 9:14 AM
मोबाइल व्यवसायी अरविंद चौधरी की हत्या मामले का खुलासा
रामगढ़वा/पटना : पटना के मोबाइल व्यवसायी अरविंद चौधरी की हत्या मामले का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी छोटू यादव को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने कहा कि अरविंद की हत्या वह अपने भाई अनिल यादव के साथ मिलकर की थी. वही छोटू के पिता बृजालाल यादव को भी हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार पूर्व में अरविंद चौधरी ने छोटू यादव का 28 लाख का माल लुटवा दिया था.
छोटू अरविंद चौधरी के साथ मोबाइल चार्जर व चिप का कारोबार पहले से करता था. वे बड़े व्यापारी थे. नेपाल से वह चिप ले जाकर उन्हें देता था. धीरे-धीरे उसने अपने गांव शिवनगर में कुटीर उद्योग के रूप में चार्जर बनाने का काम शुरू कर दिया. जिससे अरविंद चौधरी का व्यवसाय इस इलाके में प्रभावित हो रहा था. अरविंद रक्सौल के एक अन्य व्यापारी का 38 लाख का माल लुटवा चुका है.
वह नेपाल से चार्जर किट मंगाकर चार्जर बनवाना शुरू कर दिया था. इस दौरान वह अरविंद चौधरी को चिप देता रहा. उसे डर था कि अरविंद जिंदा रहेगा तो उसका व्यवसाय चौपट करा देगा. इसी व्यापारिक संबंध में आपसी प्रतिद्वंदिता को लेकर उसने अरविंद चौधरी को गोली मार दी. इधर, पुलिस ने अरविंद चौधरी का मोबाइल डिटेल निकाला तो आखिरी बातचीत छोटू यादव से ही हुई थी. अरविंद के मोबाइल में छोटू का नंबर था और ह्वाट्सएप डीपी में छोटू का फोटो लगा था. दूसरी तरफ अरविंद के चालक ने जो हुलिया पुलिस को बताया था. छोटू का चेहरा उससे मिल रहा था. पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह की अध्यक्षता में सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी, रक्सौल डीएसपी संजय कुमार झा, रक्सौल इंस्पेक्टर अजय कुमार, संजय कुमार सुमन, रामगढ़वा थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों छोटू के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version