लालू के ”लाल” बने ”हीरो”, हिंदी फिल्म ”रूद्रा द अवतार” में दिखेंगे तेजप्रताप

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. अपने अलग-अलग अंदाज से सभी का ध्यान आकर्षित करनेवाले तेजप्रताप इस बार फिर एक नये अंदाज में अपनी प्रस्तुति दी है. तेज प्रताप के इस नये अंदाज से एक बार फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 12:11 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. अपने अलग-अलग अंदाज से सभी का ध्यान आकर्षित करनेवाले तेजप्रताप इस बार फिर एक नये अंदाज में अपनी प्रस्तुति दी है. तेज प्रताप के इस नये अंदाज से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हुए हैं. दरअसल, तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर अपनी आनेवाली फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. पोस्ट के जरिये उन्होंने बताया है कि ‘रूद्रा द अवतार’ नाम की हिंदी फिल्म में काम कर रहे हैं. उनकी यह फिल्म जल्द ही आनेवाली है.

https://t.co/cQZakEbeGm

राजनीति छोड़ कर वृंदावन जाने की जतायी थी इच्छा

तेजप्रताप यादव ने हाल के दिनों में काफी चर्चा में रहे थें. उन्होंनेट्वीट कर राजनीति छोड़ कर वृंदावन जाने की इच्छा जतायी थी. साथ ही उन्होंने पार्टी से अपनी नाराजगी भी जतायी थी. उसके बाद से बिहार की सियासत में काफी सरगर्मी बढ़ गयी थी. मामले को बढ़ता देख कर तेजस्वी यादव ने पूरे मामले को संभालने की कोशिश की थी. फिलहाल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव मुंबई में हैं. वह अपने पिता लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए मुंबई में हैं. उनके साथ उनकी बड़ी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी हैं.

Next Article

Exit mobile version