पटना : बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती में शामिल हुए परीक्षार्थियों ने आज एक बार फिर प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. राज्य के विभिन्न जिलों से प्रदर्शन में पहुंचे परीक्षार्थियों ने चौराहा जाम कर जम कर हंगामा करने लगे. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इसके बाद अभ्यर्थियों ने भी पुलिस पर रोड़े बाजी की.
दरअसल, सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज से कुछ सप्ताह पहले ही आया था. इसके बाद अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर सिपाही अभ्यर्थी रद्द करने की मांग की थी. लेकिन, सरकार उनकी बात मानने के मूड में नहीं दिख रही थी. लिहाजा, अभ्यर्थी भारी संख्या में बुधवार को पटना पहुंच कर डाकबंगला चौराहा जाम कर दिया.
वहीं, जाम के दौरान अभ्यर्थियों ने कई राहगीरों की गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. फिर भी अभ्यर्थी नहीं माने और पुलिस पर भी रोड़े बरसाने लगे. इसके बाद पुलिस ने अपना आपा खो दिया और सिपाही अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसमें कई अभ्यर्थियों के घायल होने की सूचना है.