दृष्टिबाधित बच्चियों की मदद करेगी सरकार
पटना सिटी : कुम्हरार स्थित बिहार नेत्रहीन परिषद की ओर से संचालित अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय के दो दिवसीय रजत जयंती समारोह का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह का उद्घाटन करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि समाज व सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसी दृष्टिबाधित बच्चियों को आगे बढ़ाने के […]
पटना सिटी : कुम्हरार स्थित बिहार नेत्रहीन परिषद की ओर से संचालित अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय के दो दिवसीय रजत जयंती समारोह का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह का उद्घाटन करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि समाज व सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसी दृष्टिबाधित बच्चियों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाये. मंत्री ने कहा कि विद्यालय को अनुदान देने की जो समस्या आ रही है, उसका निबटारा सरकार के स्तर पर किया जायेगा.
मंत्री ने खुशी जतायी कि इस विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियां ऊंची तालीम पाकर ऊंचे पद पर आसीन हुई हैं. उन्होंने भरोसा दिया कि वे विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहयोग करेंगे.
इससे पहले कुमारी हेलन केलर की 138 वीं जयंती भी मनायी गयी. मंत्री ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आरएन सिंह ने की. महासचिव विजय कुमार सिंह ने विद्यालय की 25 वर्षों के उपलब्धियों को साझा किया. परिषद के सचिव रमेश प्रसाद सिंह ने हेलेन केलर के जीवन पर प्रकाश डाला. संचालन प्रो उपाध्यक्ष प्रो आनंद मूर्ति ने किया. सभा को पूर्व अध्यक्ष डॉ अजीत सिन्हा, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह ने भी संबोधित किया. सदस्य रवींद्र प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.