सहकारी संस्थान बिस्कोमान ने पहले पीएफ डकारा अब नौकरी से हटाने की धमकी
पटना : सहकारी संस्थान बिस्कोमान प्रबंधन अब निरंकुश होता जा रहा है. प्रबंधन ने वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार कुछ कर्मियों को बाहर निकालने की अनौपचारिक चेतावनी भी दे दी है. इधर पता चला है कि बिस्कोमान प्रबंधन ने पुराने ही नहीं, तीन सौ से अधिक नये अनुबंधित कर्मचारियों का पीएफ अंशदान भी पिछले कुछ माह […]
पटना : सहकारी संस्थान बिस्कोमान प्रबंधन अब निरंकुश होता जा रहा है. प्रबंधन ने वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार कुछ कर्मियों को बाहर निकालने की अनौपचारिक चेतावनी भी दे दी है. इधर पता चला है कि बिस्कोमान प्रबंधन ने पुराने ही नहीं, तीन सौ से अधिक नये अनुबंधित कर्मचारियों का पीएफ अंशदान भी पिछले कुछ माह से जमा नहीं किया है.
कर्मचारियों ने ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय में इसकी शिकायत की है. शिकायत करने वाले कर्मियों को हटाने की धमकी मिल रही है. ईपीएफओ के मुताबिक 2017-2018 के बीच अनुबंध पर नियुक्त कर्मचारियों के भविष्य निधि की कटौती नहीं की जा रही है. इस बात की शिकायत लगातार ईपीएफओ के क्षेत्रीय आयुक्त के पास आ रही है. यह भविष्य निधि संगठन के कानून का घोर उल्लंघन है. जबकि बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को दावा किया था कि सभी कर्मचारियों का पीएफ ऑनलाइन जमा हो रहा है.