पब्लिक में पुलिस की इमेज बेहतर करने को हर सप्ताह उपलब्धियों को बतायेंगे आईजी-डीआईजी, …जानें कब-कहां बैठेंगे अफसर

पटना : राज्य में पुलिस की गतिविधि और उपलब्धियों के साथ ही सभी केसों में अपडेट स्थिति की जानकारी आम लोगों तक पहुंचने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक विशेष कार्ययोजना तैयार की है. इसके तहत सभी रेंज के आईजी और डीआईजी को सप्ताह में एक दिन मीडिया से मुखातिब होने का आदेश जारी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 8:51 AM

पटना : राज्य में पुलिस की गतिविधि और उपलब्धियों के साथ ही सभी केसों में अपडेट स्थिति की जानकारी आम लोगों तक पहुंचने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एक विशेष कार्ययोजना तैयार की है. इसके तहत सभी रेंज के आईजी और डीआईजी को सप्ताह में एक दिन मीडिया से मुखातिब होने का आदेश जारी किया गया है. डीजीपी केएस द्विवेदी के स्तर से जारी इस आदेश में सभी क्षेत्रीय आईजी और डीआईजी को संवाददाता सम्मेलन करने के लिए दिन निर्धारित कर दिया गया है. साथ ही इनके लिए निर्धारित दिवस में शाम चार बजे के पहले तक संवाददाता सम्मेलन कर लेने के लिए कहा गया है.

मीडिया से मुखातिब होने का मुख्य उद्देश्य किसी घटना या सप्ताह के दौरान हुई तमाम गतिविधियों पर अपडेट स्थिति की जानकारी मुहैया कराना है. डीजीपी ने रेंज और जिला स्तर के आला अधिकारियों को कहा है कि वे पुलिस के कार्यों के बारे में लोगों को मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा बतायें. आम लोगों या मीडिया से संवाद करने में किसी तरह की कोताही नहीं बरतें. किसी केस के अनुसंधान से जुड़ी उन बातों को जरूर बताये, जिससे अनुसंधान कहीं से प्रभावित नहीं होता है. जनता को पुलिस के कार्यों की जानकारी होनी चाहिए. खासकर किसी बड़े या चर्चित मामलों की. इससे पुलिस की इमेज पब्लिक की नजर में बेहतर बनी रहे. इसके लिए ही यह कवायद शुरू की गयी है.

निर्धारित प्रेस वार्ता दिवस

प्रक्षेत्रीय या रेंज आईजी के लिए

मुजफ्फरपुर- बुधवार

पटना- गुरुवार

दरभंगा- शुक्रवार

भागलपुर- शनिवार

रेल प्रक्षेत्र- सोमवार

क्षेत्रीय डीआईजी के लिए

मुंगेर और सारण क्षेत्र – बुधवार

बेतिया, शाहाबाद और मगध- शनिवार

भागलपुर, पटना और सहरसा- मंगलवार

पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा- सोमवार

रेल डीआईजी के लिए- शुक्रवार

Next Article

Exit mobile version