पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अब 11 की जगह 12 जुलाई को बिहार की राजधानी पटना आयेंगे. वे उसी दिन देर शाम दिल्ली लौट जायेंगे.अमित शाह अपने पटना दौरेकेदौरान बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से भी मिलेंगे. चर्चा है कि दोनों नेताओं के मुलाकात में लोकसभा चुनाव में शीट शेयरिंग को लेकर भी बात होगी. इसके अलावा नीतीश सरकार में शामिल भाजपा कोटे के मंत्रियों के काम पर भी बात हो सकती है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी पदाधिकारियों जिलाध्यक्षों, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक व विधान पार्षद तथा पूर्व विधायकों के साथ ज्ञान भवन में बैठक होगी. अमित शाह चुनाव समिति, कोर कमेटी और भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ भी बैठक करेंगे.