पटना कॉलेज में एडमिशन आज से, प्रथम लिस्ट के अनुसार शुरू होगी एडमिशन की प्रक्रिया
प्रथम लिस्ट में सीटें खाली रहने पर 4 जुलाई को दूसरी लिस्ट जारी की जायेगी गुरुवार को छुट्टी के बावजूद नामांकन को लेकर की गयी बैठक पटना : पटना कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन शुक्रवार से प्रारंभ हो जायेगा. इसके तहत काउंसेलिंग व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शुक्रवार को ही होगा. इसके बाद छात्रों को च्वाइस सब्जेक्ट […]
प्रथम लिस्ट में सीटें खाली रहने पर 4 जुलाई को दूसरी लिस्ट जारी की जायेगी
गुरुवार को छुट्टी के बावजूद नामांकन को लेकर की गयी बैठक
पटना : पटना कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन शुक्रवार से प्रारंभ हो जायेगा. इसके तहत काउंसेलिंग व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शुक्रवार को ही होगा. इसके बाद छात्रों को च्वाइस सब्जेक्ट दे दिया जायेगा. दूसरे लिस्ट में च्वाइस का ऑप्शन छात्रों के पास नहीं होगा, क्योंकि सीटें बचने पर ही अन्य विद्यार्थियों को मौका दिया जाना है.
चार जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट : प्राचार्य प्रोफेसर एजाज अली अरशद ने बताया कि गुरुवार को छुट्टी के बावजूद इसके नामांकन को लेकर बैठक की गयी. उन्होंने बताया कि चार जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.
सेकेंड लिस्ट के अनुसार छह व सात जुलाई को नामांकन होगा. इसके बाद भी सीटें खाली रहीं तो तीसरी लिस्ट के अनुसार नौ जुलाई को एडमिशन लिया जायेगा. नौ जुलाई को नामांकन की अंतिम तिथि है.
इसके अतिरिक्त पटना कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया भी चल रही है. इसमें बीसीए का रिजल्ट तैयार है. एक दो दिन में बीसीए के रिजल्ट को भी जारी कर दिया जायेगा. वहीं बीबीए व बीएमसी का साक्षात्कार शुक्रवार को समाप्त होगा.
स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि दो दिन बढ़ी
पटना : राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के अंतर्गत अंगीभूत व संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बिहार बोर्ड ने बढ़ा दी है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा कर 30 जून कर दी गयी है.
हालांकि 28 जून की देर शाम तक बोर्ड को 3 लाख 35 हजार से भी अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके थे. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्याओं के त्वरित निदान के लिए विद्यार्थी हेल्प सेंटर के फोन नंबर 0612-2230009 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. यह 30 लाइन का कॉल सेंटर है, जिस पर एक साथ 30 कॉल अटेंड करने की व्यवस्था है.
राज्य भर में 2800 वसुधा केंद्र चयनित
ऑनलाइन आवेदन को लेकर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए राज्य भर में 2800 वसुधा केंद्रों का चयन किया गया है, जिसकी जानकारी संबंधित वेबसाइट www.ofssbihar.in पर उपलब्ध है. चयनित वसुधा केंद्रों पर जाकर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा वे डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन कम काउंसेलिंग सेंटर या अपने कंप्यूटर/लैपटॉप या किसी साइबर कैफे से भी आवेदन कर सकते हैं.
इग्नू में नामांकन अब 15 जुलाई तक
पटना : इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में अब नामांकन की तिथि 30 जून से बढ़ा कर 15 जुलाई तक कर दी गयी है. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि नामांकन को लेकर इग्नू के बिस्कोमान भवन स्थित रीजनल ऑफिस में स्टूडेंट्स फेसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की गयी है. यहां छात्र ऑनलाइन एडमिशन नि:शुल्क ले सकते हैं.
इसके लिए छात्रों को साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है. छात्रों की सुविधा के लिए दो कंप्यूटर लगाये गये हैं. साथ ही दो स्टाफ भी लगे हैं. वे सिर्फ संबंधित डॉक्यूमेंट्स देंगे और कहां किस विषय में नामांकन लेना है बतायेंगे.
इसके बाद उनका फॉर्म भर दिया जायेगा. एससी-एसटी, ट्रांसजेंडर, बुनकर कम्युनिटी, जेल विक्टीम आदि का नामांकन फीस भी माफ है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कृषि आधारित कोर्स में पचास प्रतिशत की छूट है.
नये विश्वविद्यालयों में लेट हो सकता है सत्र, पीजी में एडमिशन पर संशय
पटना : राज्य में बने तीन नये विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र, पूर्णिया और मुंगेर यूनिवर्सिटी में पीजी का सत्र समय से शुरू होने में संकट दिख रहा है. अधिकारी बता रहे हैं कि नयी यूनिवर्सिटी पीजी सेशन के लिए पुरी तरह मदर यूनिवर्सिटी पर आश्रित है. यूनिवर्सिटी एकेडमिक कैलेंडर भी जारी नहीं कर पा रही है.
कई अधिकारियों और छात्रों ने कहा कि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पूरी तरह मगध यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन फाइनल इयर के एग्जाम पर निर्भर है. फाइनल इयर की परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स ही पीजी में एडमिशन ले सकते हैं. इस कारण नयी यूनिवर्सिटी एमयू के फाइनल इयर के एग्जाम और रिजल्ट पर आश्रित है. लेकिन मगध यूनिवर्सिटी में न तो समय पर एग्जाम हो रहे हैं और न ही समय पर रिजल्ट घोषित किया जा रहा है.
इसका असर पूरी तरह नयी यूनिवर्सिटी के पहले ही सेशन पर पड़ने वाला है. फिलहाल सेशन की लेटलतीफी से पीजी में एडमिशन प्रक्रिया पर अभी कोई काम नहीं हो पा रहा है.