पटना : आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हैं पुलिस, सेवानिवृत्ति करीब होने के साथ अपर नगर आयुक्त का बढ़ता गया था तनाव

पटना : अपर नगर आयुक्त उदय कृष्ण की मौत के बाद पुलिस की तफ्तीश तेज हो गयी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है. गुरुवार को पुलिस की विशेष टीम ने नगर निगम के पदाधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की. कुछ कर्मचारियों का बयान भी लिया है. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 6:15 AM
पटना : अपर नगर आयुक्त उदय कृष्ण की मौत के बाद पुलिस की तफ्तीश तेज हो गयी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है. गुरुवार को पुलिस की विशेष टीम ने नगर निगम के पदाधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की. कुछ कर्मचारियों का बयान भी लिया है.
इस दौरान पता चला है कि उदय कृष्ण मोतिहारी के एडीएम रहने के दौरान से ही तनाव में आ गये थे. वह अक्सर यह कहते थे कि फर्जी मामले में लोग उन्हें फंसा कर जेल भिजवा देंगे. यह तनाव और दहशत सेवानिवृत्ति की तिथि 31 जुलाई, 2018 के करीब आने के साथ ही बढ़ती जा रही थी.
वह काफी परेशान रहते थे. उन्हें किससे डर था, कौन जेल भिजवा देता इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है. पुलिस ने उनके भाई, पत्नी व रिश्तेदारों से भी पूछताछ की है. वहीं परिजन हत्या किये जाने की बात तो कह रहे हैं, लेकिन इसकी कोई ठोस वजह नहीं बता पा रहे हैं.
किसी प्रकार की दुश्मनी, जमीन विवाद, कोई धमकी जैसी बात परिजनों द्वारा नहीं कही गयी है. पुलिस इस घटना को सुसाइड मान रही है.
उदय कृष्ण के आवास पर छायी मायूसी
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विद्यापुरी में मौजूद उदय कृष्ण के आवास पी/10 शांति निवास में गुरुवार को पूरे दिन मायूसी छायी रही. लेकिन परिजनों ने तनाव में होने की बात कही. इतना कहा जा रहा है कि उनकी हत्या हुई है, अज्ञात अपराधियों पर आरोप लगाया जा रहा है, परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है. वहीं गुरुवार को गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर के हिसाब से होगी पूछताछ : गुलजारबाग के पास रेलवे लाइन पर कटी हुई लाश मिलने और हत्या की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पत्रकार नगर पुलिस ने गुरुवार को उदय कृष्ण के मकान से लेकर घटना स्थल के बीच में पड़ने वाले कुछ सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है.
रात में अंधेरा होने की वजह से कहीं-कहीं तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं दिखी हैं. मृतक के मोबाइल फोन का सीडीआर भी निकला गया है. पुलिस उन लोगों से पूछताछ करेगी, जिन्होंने घटना के दिन और 24 घंटा पहले उदय कृष्ण से फोन पर बातचीत की थी.
अपर नगर आयुक्त की मौत की होगी उच्च स्तरीय जांच
उदय कृष्ण की मौत से जुड़े पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी. इस मामले में सीएम नीतीश कुमार के आदेश के बाद बासा (बिहार प्रशासनिक सेवा संघ) के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को डीजीपी केएस द्विवेदी से मुलाकात की. डीजीपी ने आश्वासन दिया कि जांच जल्द ही शुरू की जायेगी और पूरे मामले की विस्तृत जांच आला अधिकारियों से करवायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version