12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनके से डरा दूल्हा, दुल्हन का शादी से इन्कार

सिंदूरदान की रस्म के बाद उत्पन्न हुआ विवाद, बरातियों को बनाया बंधक सोनपुर : डेरनी थाने से सोनपुर थाने के चित्रसेनपुर गांव में बरात आ चुकी थी. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी भी संपन्न हो चुकी थी. इसी बीच एक ठनके ने सबकुछ ठीक-ठाक चल रहे शादी समारोह को एक झटके में समाप्त कर दिया. […]

सिंदूरदान की रस्म के बाद उत्पन्न हुआ विवाद, बरातियों को बनाया बंधक
सोनपुर : डेरनी थाने से सोनपुर थाने के चित्रसेनपुर गांव में बरात आ चुकी थी. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी भी संपन्न हो चुकी थी. इसी बीच एक ठनके ने सबकुछ ठीक-ठाक चल रहे शादी समारोह को एक झटके में समाप्त कर दिया. लड़की का सिंदूरदान हो चुका था.इसी बीच ठनके की आवाज जोर से हुई और लड़के ने इस तरह की हरकत की जैसे वह किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो.
फिर क्या था लड़की ने शादी मानने से इन्कार ही नहीं किया, बल्कि लड़के के साथ जाने से भी इन्कार कर दिया. लड़की वाले लड़की के साथ रहने से इन्कार करने पर दहेज के रुपये वापस करने की मांग करने लगे. लड़के वाले का कहना था कि जितना रुपया आपने दिया है, उससे अधिक रुपये का आभूषण बनाकर हमने दिया है. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया.
देखते-ही-देखते मामला इतना बिगड़ गया कि लड़की वालों ने लड़के वालों के साथ-साथ बराती तथा गाड़ी चालक को बंधक बनाने के साथ-साथ गाड़ी को जब्त कर लिया. मामला पुलिस तक पहुंचा. पुलिस ने जब स्थल पर पहुंच कर मामले को निबटाने का प्रयास किया कि लड़की वाले उग्र हो गये और पुलिस की गाड़ी को भी रोक लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें