पटना : तख्त साहिब में चुनावी सरगर्मी बढ़ी, प्रतिनिधि के लिए सियासत तेज

पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से पांच हलका में कराये जा रहे चुनाव मैदान में 22 प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं. चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार के साथ मतदाताओं से संपर्क साधने लगे हैं. इधर, सनातनी सिख सभा के प्रतिनिधि का कौन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 9:13 AM
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से पांच हलका में कराये जा रहे चुनाव मैदान में 22 प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं. चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार के साथ मतदाताओं से संपर्क साधने लगे हैं. इधर, सनातनी सिख सभा के प्रतिनिधि का कौन सदस्य कमेटी में शामिल होगा. इसके लिए भी चुनाव कराया जायेगा. कुछ इसी तरह की स्थिति तख्त साहिब में बनी हुई है.
दरअसल तख्त साहिब के संविधान के अनुसार पांच सदस्य दूसरे प्रदेश के गुरुद्वारों से भेजे गये प्रतिनिधि होते हैं, जबकि तीन सदस्य को पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जो कमेटी के कस्टोडियन होते हैं,उनकी ओर से मनोनीत किया जाता है, जबकि एक सदस्य सनातनी सिख सभा के होते हैं. इस तरह पंद्रह सदस्यीय प्रबंधक कमेटी में 14 सदस्य मिल कर एक कॉप्ट सदस्य को चुनते हैं.
इधर, सनातनी सिख सभा की ओर से भेजे जाने वाले प्रतिनिधि का चुनाव होगा. बाड़े की गली में रविवार को चुनाव कराया जायेगा. सभा के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि चार लोगों ने नामांकन किया है. इनमें सरदार महाराजा सिंह सोनू, दया सिंह, अमरजीत सिंह खालसा व सरदार राजेश सिंह अकाली शामिल हैं.
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जिसमें दीनदयाल सिंह, हरदयाल सिंह व उदय सिंह शामिल हैं. अध्यक्ष ने बताया कि चुने गये प्रतिनिधि को ही प्रबंधक कमेटी के सदस्य के लिए तख्त साहिब के कस्टोडियन व जिला सत्र न्यायाधीश के पास भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version