पटना : अनाज और दूध को फेंका सड़क पर, किया प्रदर्शन

पटना : अखिल भारतीय नौजवान, किसान एवं मजदूर संगठन ने बुधवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर जम कर प्रदर्शन किया. किसानों की कर्ज माफी एवं विभिन्न समस्याओं की मांगों को लेकर संगठन ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री काघेराव करना चाहा, लेकिन पुलिस ने सभी को रोक दिया. सभी लोग राज्यपालसत्यपाल मलिक को मांग पत्र भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 9:21 AM
पटना : अखिल भारतीय नौजवान, किसान एवं मजदूर संगठन ने बुधवार को गर्दनीबाग धरना स्थल पर जम कर प्रदर्शन किया. किसानों की कर्ज माफी एवं विभिन्न समस्याओं की मांगों को लेकर संगठन ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री काघेराव करना चाहा, लेकिन पुलिस ने सभी को रोक दिया.
सभी लोग राज्यपालसत्यपाल मलिक को मांग पत्र भी
सौंपने की भी मांग कर रहे थे. बिहार के कोने-कोने से आये किसानों ने बिहार सरकार और केंद्र सरकार का विरोध किया और पुतला भी फूंका. विरोध में किसानों ने अपनी उपजी फसल और दूध को सड़क पर फेंक कर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय नौजवान, किसान एवं मजदूर संगठन के संयोजक विवेक शर्मा ने कहा कि संगठन की चार प्रमुख मांगें हैं.

Next Article

Exit mobile version