पटना : सिटी राइड बस और ई-रिक्शा के चालक के बीच हुई मारपीट

पटना : शास्त्रीनगर थाने के डीएवी बोर्ड कॉलोनी इलाके में सिटी राइड बस व ई-रिक्शा के चालक के बीच मारपीट हुई. इस दौरान पुलिस पहुंच गयी और दोनों पक्षों को पकड़ कर थाना ले आयी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया और फिर आपस में समझौता कर लिया. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष निहार भूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 9:22 AM
पटना : शास्त्रीनगर थाने के डीएवी बोर्ड कॉलोनी इलाके में सिटी राइड बस व ई-रिक्शा के चालक के बीच मारपीट हुई. इस दौरान पुलिस पहुंच गयी और दोनों पक्षों को पकड़ कर थाना ले आयी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया और फिर आपस में समझौता कर लिया. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है. बताया जाता है कि डीएवी स्कूल के समीप ही एक सिटी राईड बस में ई-रिक्शा सट गया.
इसके बाद दोनों के चालकों में विवाद हो गया. बस के चालक व खलासी ने मिल कर ई-रिक्शा चालक साबिर के साथ मारपीट की और उसके गाड़ी का चाबी छिन कर वहां से निकल गये.
इसके बाद साबिर ने अपने सहयोगियों को जानकारी दी तो ई-रिक्शा चालक संघ से जुड़े कई लोग डीएवी स्कूल के पास पहुंच गये. इसी बीच सिटी राईड बस उधर से गुजर रही थी और उसके चालक अमरजीत को पकड़ लिया. इसके बाद फिर से दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को पकड़ कर थाना ले आयी. जहां दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया.

Next Article

Exit mobile version