पटना : व्यवसायी के छह लाख दूसरे के रांची के एकाउंट में स्थानांतरित
कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका पटना : पीरबहोर थाने में दवा व्यवसायी व ऐंप्रा लेबोरेट्रिज के मालिक अमर कुमार (राजेंद्र नगर रोड नंबर 6ए निवासी) के एकाउंट से छह लाख रुपये दूसरे के एकाउंट में स्थानांतरित करने का मामला प्रकाश में आया है. सारा पैसा चेक के माध्यम से रांची के अजय कुमार के सेंट्रल […]
कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका
पटना : पीरबहोर थाने में दवा व्यवसायी व ऐंप्रा लेबोरेट्रिज के मालिक अमर कुमार (राजेंद्र नगर रोड नंबर 6ए निवासी) के एकाउंट से छह लाख रुपये दूसरे के एकाउंट में स्थानांतरित करने का मामला प्रकाश में आया है.
सारा पैसा चेक के माध्यम से रांची के अजय कुमार के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया स्थित एकाउंट में स्थानांतरित हुआ है. अमर कुमार ने इस मामले में पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत की है और गोविंद मित्रा रोड के केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर, कर्मचारी पर पैसे को स्थानांतरित करने में शामिल होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही रांची के अजय कुमार को भी आरोपित बनाया है. खास बात यह है कि अमर कुमार के पास वास्तविक चेक मौजूद था लेकिन उसी नंबर के चेक से पैसे को स्थानांतरित किया गया. अमर कुमार का कहना है कि जिस चेक से पैसे की निकासी की गयी है, वह भी वास्तविक है.
इसका अर्थ यह है कि उनके फर्म के नाम का दूसरा चेक जालसाजों के पास था और उसी से पैसे को स्थानांतरित किया गया. यह तभी संभव है जब इसमें बैंक का कोई कर्मचारी मिला हुआ होगा? इसके साथ ही उनका फर्म पार्टनरशिप पर है, जबकि चेक पर प्रोपराईटर का मुहर लगाया गया है. यह भी एक तरह से गलत है और इसे बैंक ने कैसे स्वीकृत कर दिया? यह भी आश्चर्य का विषय है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस बैंक में पहुंची और चेक को अपने कब्जे में ले लिया है.
19 जून को किया गया था पैसा स्थानांतरित
अमर कुमार का गोविंद मित्रा रोड में केनरा बैंक में एकाउंट है. उक्त एकाउंट में आठ लाख रुपये थे. उनके एकाउंट से चेक के माध्यम से 19 जून को पैसे को रांची के सेंट्रल बैंक के खाताधारी अजय कुमार के एकाउंट में स्थानांतरित किया गया. अमर कुमार को जब अपने एकाउंट में मात्र दो लाख होने की जानकारी मिली तो फिर उन्होंने बैंक में जांच की. इसके बाद मामला सामनेआया कि चेक के माध्यम से उनके एकाउंट से छह लाख रुपये को दूसरे के एकाउंट में स्थानांतरित कर दियागया है. उनकी सूचना के बाद 23 जून को पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी.