मनोनीत 12 एमएलसी ने ली शपथ

पटना: विधान परिषद के नवमनोनीत 12 सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उन्हें शपथ दिलायी. समारोह का शुभारंभ पूर्वाह्न् 10 बजे शुरू हुआ. इसके ठीक 10 मिनट पहले मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनकी अगवानी की. सबसे पहले राम लषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 10:01 AM

पटना: विधान परिषद के नवमनोनीत 12 सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उन्हें शपथ दिलायी. समारोह का शुभारंभ पूर्वाह्न् 10 बजे शुरू हुआ. इसके ठीक 10 मिनट पहले मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी व पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे.

सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनकी अगवानी की. सबसे पहले राम लषण राम रमण ने शपथ ली. इसके बाद विजय कुमार मिश्र, सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार, राणा गंगेश्वर सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, राजीव रंजन सिंह, शिव प्रसन्न यादव, संजय कुमार सिंह, प्रो रामवचन राय, ललन सर्राफ, रणवीर नंदन व रामचंद्र भारती ने शपथ ली. राम लषण राम रमण व विजय कुमार मिश्र ने मैथिली में शपथ ली.

मौके पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, सांसद आरसीपी सिंह, महाचंद्र प्रसाद सिंह, डॉ इजहार अहमद, हीरा प्रसाद बिंद, केदारनाथ पांडेय, सतीश कुमार, उपेंद्र प्रसाद, राजकुमार उर्फ राजू यादव, राज्य विधायी अध्ययन एवं प्रशिक्षण ब्यूरो के सदस्य इंद्र कुमार, परिषद सचिवालय के कार्यकारी सचिव शेखर प्रबल, उपसचिव सुरेंद्र झा, अवर सचिव दामोदर यादव, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, समीर महासेठ आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version