तीन वर्ष बीत गये, पर नहीं चालू हो सकी बोरिंग

दानापुर: सुलतानपुर पुलिस चौकी परिसर में तीन साल पहले की गयी बोरिंग का काम अधूरा पड़ा हुआ है. इस कारण लोग गरमी में कुआं व चापाकल का पानी पीने को विवश हैं. वर्षो पुराने व जजर्र पेयजलापूर्ति पाइप लाइन के जरिये मोहल्ले में पानी की सप्लाइ की जा रही है. इससे संक्रामक रोग फैलने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 10:02 AM

दानापुर: सुलतानपुर पुलिस चौकी परिसर में तीन साल पहले की गयी बोरिंग का काम अधूरा पड़ा हुआ है. इस कारण लोग गरमी में कुआं व चापाकल का पानी पीने को विवश हैं. वर्षो पुराने व जजर्र पेयजलापूर्ति पाइप लाइन के जरिये मोहल्ले में पानी की सप्लाइ की जा रही है. इससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका है.

बढ़ती आबादी को देखते हुए राज्य सरकार ने पेयजल समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से 2010-11 में सात करोड़ 20 लाख की राशि नगर पर्षद को आवंटित की थी. पर्षद प्रशासन ने पांच नये जलापूर्ति पंपों के निर्माण के लिए पीएचइडी को राशि आवंटित की, लेकिन अब तक जलापूर्ति पंप चालू नहीं हो पाया है.

लोगों ने बताया कि 2010 में पेयजलापूर्ति पंप के लिए सुलतानपुर पुलिस चौकी परिसर में बोरिंग की गयी थी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी पंप का निर्माण कार्य अधूरा है. अब तक बिजली का कनेक्शन भी नहीं हुआ है और न ही पाइपलाइन का ही कनेक्शन किया गया है.वहीं, कनीय अभियंता नित्यानंद चौरसिया ने बताया कि सुलतानपुर पुलिस चौकी परिसर का पेयजलापूर्ति पंप एक माह के अंदर चालू कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version