पटना सिटी: अगमकुआं स्थित राजकीय फॉर्मेसी संस्थान में बी फॉर्मा के परीक्षार्थियों ने सोमवार को ताला जड़ हंगामा मचाया. परीक्षार्थियों का कहना था कि आर्य भट्ट विश्वविद्यालय की ओर से बी फॉर्मा के तीसरे, चौथे व पांचवें समेस्टर की परीक्षा में परीक्षार्थी इस वजह से शामिल नहीं हुए कि उनका परीक्षा केंद्र दीघा स्थित विद्यालय में बनाया गया था. दूर होने के कारण आने-जाने में उन्हें परेशानी हो रही थी. केंद्र बदलने की मांग के साथ परीक्षार्थियों ने परीक्षा के बहिष्कार किया था.
प्राचार्य ने नहीं मांगी मांग : परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आर्य भट्ट विश्वविद्यालय में कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के साथ प्राचार्य से मिल स्थिति से अवगत कराया था. केंद्र को नजदीक कर परीक्षा लेने की मांग की गयी थी, लेकिन कुलपति ने परीक्षा नहीं लेने व अगले साल के परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा में शामिल होने की बात कही.
इसी बात से नाराज परीक्षार्थियों ने सोमवार को कॉलेज में ताला जड़ दिया. उधर परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा लेने के लिए कुलपति के साथ-साथ राज्यपाल सह कुलाधिपति से भी गुहार लगायी गयी है. राज्यपाल को बीते 22 मई को आवेदन देकर कुलपति से फिर से परीक्षा लेने की मांग की है. इधर परीक्षार्थियों ने चेतावनी दी है कि जब तक विश्वविद्यालय परीक्षा नहीं लेगा, उनका विरोध जारी रहेगा.